Human Bridge: पंजाब के मोगा जिले में मल्लेआना गांव से एक गजब की तस्वीर सामने आई है। दरअसल अचानक आई बाढ़ में गांव की मेन सड़क बह गई। बच्चों को स्कूल से वापस आने के लिए उसी रास्ते से गुजरना था। सड़क बह जाने के बाद रोड के बीच में पानी का तेज बहाव हो रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल के बच्चों को तेज पानी से सुरक्षित निकालने के लिए एक 'मानव पुल' बना दिया। चंडीगढ़ से लगभग 160 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मल्लेआना गांव में कमर तक गहरे पानी में दो आदमी झुककर एक-दूसरे से जुड़ गए, ताकि बच्चे उनकी पीठ पर चलकर सुरक्षित पार जा सकें। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मानव पुल बनाने वाले दोनों व्यक्ति 'इंटरनेट सेलेब्रिटी' बन गए।