Get App

Heavy Rain Alert: यूपी में मानसून की धमाकेदार एंट्री, इन 33 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, रेड अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मानसून ने कुछ उत्तरी-पश्चिमी कुछ जिलों और एनसीआर को छोड़कर पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। शनिवार से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों समेत विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 3:41 PM
Heavy Rain Alert: यूपी में मानसून की धमाकेदार एंट्री, इन 33 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, रेड अलर्ट जारी
UP Monsoon Alert : उत्तर प्रदेश में मानसून की आहट के साथ ही मौसम ने भी करवट ले ली है।

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की आहट के साथ ही मौसम ने भी करवट ले ली है। भीषण गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश में अब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 20 जून से पूरी तरह सक्रिय हो गया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी दो चेतावनियों ने प्रदेश के 40 से अधिक जिलों को सचेत कर दिया है। भारी बारिश, तेज हवा, गरज-चमक और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की संभावना को देखते हुए कई जिलों को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार यानी 21-22 जून को प्रयागराज सहित 33 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और आसपास के क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट की लिस्ट में प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर और देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर सहित कई जिले शामिल हैं। यहां तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर जैसे 20 से अधिक जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें