Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की आहट के साथ ही मौसम ने भी करवट ले ली है। भीषण गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश में अब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 20 जून से पूरी तरह सक्रिय हो गया है। वहीं मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी दो चेतावनियों ने प्रदेश के 40 से अधिक जिलों को सचेत कर दिया है। भारी बारिश, तेज हवा, गरज-चमक और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की संभावना को देखते हुए कई जिलों को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।