हमारे देश में सांपों की भी पूजा होती है। लेकिन सांप को देखते ही बड़े से बड़े धुरंधर की भी हवा टाइट हो जाती है। अगर राह चलते कहीं सांप दिख जाए तो इंसान जान बचाने के लिए भाग खड़ा होता है। लेकिन अगर रास्ते में एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 3 सांप साथ में दिखाई दे जाएं, तो किसी की भी डर के मारे रूह कांप उठेगी। इस बीच अगर सांप आपस में ही भिड़ जाएं तो लाग जान बचाकर भाग खड़े होंगे। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो पुणे का बताया जा रहा है। जिसमें सड़क के बीचों-बीच 3 सांप आपस में लिपटकर भिड़ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि सांप प्रेम में डूबे हुए हैं। लेकिन वीडियो देखकर यही लग रहा है कि सांपों की आपस में कुश्ती जारी है। यह वीडियो महाराष्ट्र के पुणे छावनी का बताया जा रहा है।
बीच सड़क पर तीन सांपों में एक दूसरे से गुंथे हुए हैं। तीन एक दूसरे को हराने में लगे हुए हैं। तीनों सांप आपस में रस्सी की तरह गूंथ गए हैं। एक दूसरे का सिर को जमीन पर गिराने की होड़ चल रही है। तीनों काफी खतरनाक सांप हैं। तीनों सांपों में से दो के बीच जबरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है। दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। काफी देर से दोनों सांप भिड़े हुए हैं। हालांकि बाद में तीसरा सांप भी इस जंग में शामिल हो जाता है। देखते ही देखते तीनों आपस में गुंथे हुए नजर आ रहे हैं। इस लड़ाई में कोई भी सांप एक दूसरे को काट नहीं रहा है। तीनों के बीच में एक तरह का कॉम्पटिशन चल रहा है।
वीडियो पर कमेंट्स की बौछार
वीडियो देखकर हर कोई कमेंट्स कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि आखिर चल क्या रहा है। एक यूजर ने लिखा की मादा सांप के लिए तीनों कोबरा में लड़ाई चल रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा की सांपों की डांस पार्टी चल रही है।