Credit Cards

Viral Video: 'येशु येशु' वाले पादरी बजिंदर सिंह का CCTV वीडियो वायरल! एक महिला और पुरुष के साथ की मारपीट

पिछले महीने उनके ऑफिस के अंदर का CCTV फुटेज, जो अब वायरल हो गया है, उसमें सिंह अपने ऑफिस में कुछ लोगों के ऊपर चीजें फेंकते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ये लोग सिंह के स्टाफ मेंबर हैं। इससे पहले एक महिला ने स्वयंभू धर्मगुरु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था

अपडेटेड Mar 23, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: 'येशु येशु' वाले पादरी बजिंदर सिंह का CCTV वीडियो वायरल! एक महिला और पुरुष के साथ की मारपीट

'येशु येशु' वाले स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो उनके ऑफिस का लगता है, जिसमें सिंह को एक पुरुष और एक महिला के साथ मारपीट करते हुआ देखा जा सकता है। ये वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब कुछ हफ्ते पहले पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जालंधर के रहने वाले बजिंदर सिंह 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' चलाते हैं और खुद को 'पैगंबर बजिंदर' कहते हैं।

पिछले महीने उनके ऑफिस के अंदर का CCTV फुटेज, जो अब वायरल हो गया है, उसमें सिंह अपने ऑफिस में कुछ लोगों के ऊपर चीजें फेंकते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ये लोग सिंह के स्टाफ मेंबर हैं।


वीडियो में दिखाया गया है कि पहले तो वह एक आदमी को बार-बार थप्पड़ मारते हैं। फिर वह एक महिला से बहस करने लगते हैं और बहुत गुस्से में दिखाई देता है।

अचानक, वह उस पर कोई चीज फेंकते हैं। जब वह उनसे भिड़ती हैं, तो सिंह उन्हें थप्पड़ मारते हैं और कमरे में मौजूद दूसरे लोग बीच-बचाव करके उसे रोकने की कोशिश करते हैं। Moneycontrol Hindi इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।

इससे पहले एक महिला ने स्वयंभू धर्मगुरु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2017 में सिंह के चर्च में शामिल हुई थी और 2023 में उसने चर्च छोड़ दिया था। 2022 में उसने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ।

महिला ने मोहाली में मीडियो को बताया, "जब मैं कॉलेज जाती थी, तो वे मेरे पीछे गाड़ियां भेजते थे, जो घर तक मेरा पीछा करती थीं। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं चाहती हूं कि मेरे पिता कभी घर वापस न लौटें और क्या मैं चाहती हूं कि मेरी मां चर्च से जिंदा बाहर न जाएं। मैं बहुत उदास थी और अपनी परेशानी किसी से बता नहीं सकती थी।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिंह अफीम के कारोबार और महिलाओं की तस्करी में भी शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया, "वे महिलाओं के साथ गलत काम करते हैं और जो भी आवाज उठाता है, उसे मार दिया जाता है या धमकाया जाता है।"

ACP बबनदीप सिंह ने बताया कि सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी से संबंधित आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले, सीने में हुआ दर्द और गिर पड़े, RLD नेता अमित चौधरी की हुई मौत

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।