Heavy Rain Alert : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके इस समय भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है। मंगलवार को दिल्ली का पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं अब अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने 12 जून के बाद दिल्ली में बारिश के होने की संभावना जताई है।