देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। अभी से ही लोगों को दिन के समय झुलसाने वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में लू का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है. अगले 5 दिनों तक दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इसके उलट चेन्नई और केरल जैसे राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है।