Get App

Weather News: ना चिलचिलाती धूप और ना लू के थपेड़े...मई रहा काफी ठंडा, जानें गर्मी में क्यों हो रही इतनी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 1901 से रिकॉर्ड शुरू होने के बाद यह मई का सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना रहा। इस बार पूरे देश में औसतन 126.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो अब तक सबसे ज़्यादा है। बारिश और बादलों की वजह से दिल्ली में दिन का तापमान भी सामान्य से बहुत नीचे रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:42 PM
Weather News: ना चिलचिलाती धूप और ना लू के थपेड़े...मई रहा काफी ठंडा, जानें गर्मी में क्यों हो रही इतनी बारिश
मई में लगभग सभी राज्यों में मई में बारिश देखने को मिली।

Weather News: देश में इस बार मई का महीना काफी अलग रहा। इस बार मई में ना ज्यादा चिलचिलाती धूप देखने को मिली और ना ही लू के थपड़े झेलने को मिले। दिल्ली-एनसीआर में इस साल मई का महीना पिछले साल की तुलना में ठंडा रहा और जून की शुरुआत भी आंधी-तूफान और बारिश के साथ हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली के साथ लगभग सभी राज्यों में मई में बारिश देखने को मिली। अब सवाल उठता है कि ये कैसे संभव हुआ कि मई के महीने में जहां खूब गर्मी पड़ती है वहां तेज बारिश होना लगा

मई रहा काफी ठंडा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 1901 से रिकॉर्ड शुरू होने के बाद यह मई का सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना रहा। इस बार पूरे देश में औसतन 126.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो अब तक सबसे ज़्यादा है। बारिश और बादलों की वजह से दिल्ली में दिन का तापमान भी सामान्य से बहुत नीचे रहा। औसत अधिकतम तापमान 35.08 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 1901 के बाद से सातवां सबसे कम है। वहीं, रातों का तापमान भी नीचे रहा, जिससे यह रिकॉर्ड में 59वां सबसे ठंडा मई बन गया।

अप्रैल-मई में बारिश ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें