Weather News: देश में इस बार मई का महीना काफी अलग रहा। इस बार मई में ना ज्यादा चिलचिलाती धूप देखने को मिली और ना ही लू के थपड़े झेलने को मिले। दिल्ली-एनसीआर में इस साल मई का महीना पिछले साल की तुलना में ठंडा रहा और जून की शुरुआत भी आंधी-तूफान और बारिश के साथ हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली के साथ लगभग सभी राज्यों में मई में बारिश देखने को मिली। अब सवाल उठता है कि ये कैसे संभव हुआ कि मई के महीने में जहां खूब गर्मी पड़ती है वहां तेज बारिश होना लगा