अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं, तो सावधान हो जाइए! हैकर्स ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें एक धुंधली (ब्लर) फोटो के जरिए आपके स्मार्टफोन को अपना निशाना बनाया जा रहा है। इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल्स एक फोटो भेजते हैं, जो साफ नजर नहीं आती। लेकिन इसके साथ एक ऐसा भावनात्मक और जिज्ञासा बढ़ाने वाला कैप्शन होता है, जैसे – "ये तुम्हारी पुरानी फोटो है" या "इसमें दिखने वाला इंसान तुम्हारा भाई लगता है", जिससे यूजर उस फोटो को देखने के लिए मजबूर हो जाता है। जैसे ही आप उस फोटो पर क्लिक करते हैं, आपका फोन हैकर्स के कंट्रोल में चला जाता है।
इस नए स्कैम का मकसद है – यूजर को धोखे से मैलवेयर वाले फोटो पर क्लिक करवाकर उसका डेटा चुराना। इस खतरनाक ट्रिक से हैकर आपके बैंकिंग ऐप्स, ओटीपी और मैसेज तक की जानकारी चुरा सकते हैं।
फोटो में छिपा होता है खतरनाक वायरस
इस स्कैम में हैकर्स steganography नाम की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे किसी भी फोटो के अंदर खतरनाक मैलवेयर छिपा दिया जाता है। जैसे ही आप इस फोटो पर क्लिक करते हैं, वैसा ही ये वायरस आपके फोन में एंटर कर जाता है – और शुरू होता है असली खेल।
मिल जाता है पूरा फोन कंट्रोल
मैलवेयर के जरिए हैकर्स को आपके फोन का पूरा रिमोट एक्सेस मिल जाता है। यानी अब वो आपके फोन को अपनी मर्जी से कंट्रोल कर सकते हैं – जैसे कोई रिमोट से टीवी चला रहा हो।
बैंकिंग ऐप, OTP और मैसेज तक पहुंच
सबसे खतरनाक बात ये है कि हैकर्स आपके फोन में मौजूद बैंकिंग ऐप, UPI, SMS और यहां तक कि ओटीपी भी पढ़ सकते हैं। यानी कुछ ही सेकेंड में आपका डेटा उनके हाथ में जा सकता है।
किसी भी अनजान नंबर से आई फोटो या लिंक पर क्लिक न करें।
ब्लर इमेज और भावनात्मक कैप्शन से सावधान रहें।
फोन में एंटीवायरस और ऐप्स को अपडेट रखें।