आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अतहर खान 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जन्मे अतहर आमिर खान ने 2015 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान न सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम की वजह से, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। साल 2018 में उन्होंने आईएएस टॉपर टीना डाबी से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। हालांकि, कुछ साल बाद 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
इसके बाद अतहर ने डॉक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहरीन काजी से सगाई की और फिर शादी की। जून 2024 में इस कपल ने अपने बेटे एहान के जन्म की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये कपल अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अतहर और मेहरीन की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं।
मेहरीन काजी भी अपने पति अतहर आमिर खान की तरह कश्मीर से हैं। मेहरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और साथ ही एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं। इसके अलावा उन्होंने यूके से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में पीजी डिप्लोमा और डेनमार्क से एस्थेटिक मेडिसिन में फेलोशिप भी ली है। इसके अलावा, मेहरीन ने दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक अधिकारी के तौर पर भी काम किया है।
इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है मेहरीन
मेहरीन काजी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है। मेहरीन खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती है। मेहरीन काजी की मुस्कान, सादगी और आत्मविश्वास में एक खास चमक है। उनका स्टाइल ग्लैमर भरा होते हुए भी सहज लगता है, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। उनकी शख्सियत में खूबसूरती और समझदारी का बैलेंस साफ नजर आता है। इंस्टाग्राम पर मेहरीन के करीब 4.58 लाख फॉलोअर्स हैं।