इजरायल-ईरान में संघर्ष बढ़ा तो MCX पर फिर ₹1 लाख के पार हुआ सोना, और बिगड़े हालात तो कहां पहुंचेगी कीमत

Gold Price Outlook: इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इसके बाद ईरान ने शनिवार रात इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए। एनालिस्ट्स का मानना है कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने से वैश्विक तेल आपूर्ति में रुकावट पैदा हो सकने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

ईरान और इजरायल के बीच बढ़े संघर्ष के कारण सोने की कीमतों ने छलांग लगाई है। देश में 13 जून को मांग बढ़ने से वायदा कारोबार में सोने का भाव 1 लाख रुपये के मार्क को पार कर गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 2,011 रुपये या 2.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,00,403 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और डॉलर इंडेक्स में गिरावट ने भी इस तेजी में योगदान दिया। हालांकि, बाद में यह 1,00,314 प्रति 10 ग्राम पर सेटल हुई।

इससे पहले सोने का वायदा भाव 22 अप्रैल 2025 को 2,048 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक गया था। एनालिस्ट्स का मानना है कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। जब भी भूराजनीतिक तनाव बढ़ता है तो शेयर बाजारों और करेंसीज में गिरावट का डर पैदा हो जाता है। इसके चलते निवेशक सेफ एसेट तलाशने लगते हैं, जैसे कि सोना। इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने से वैश्विक तेल आपूर्ति में रुकावट पैदा हो सकने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, विशेष रूप से स्ट्रेट ऑफ होर्मुज जैसे महत्वपूर्ण रूट्स के माध्यम से।

13 जून को इजरायल ने किया हमला, फिर ईरान ने दिया जवाब


इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इस हमले में ईरान के कई प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को एक बहुत ही सफल शुरुआती हमला बताया है। साथ ही कहा है कि हम और भी कई उपलब्धियां हासिल करने जा रहे हैं। इसके बाद ईरान ने शनिवार रात इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए।

ईरान ने अभी तक इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। अधिकतर मिसाइलों को इजरायल की हवाई रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। हालांकि कुछ मिसाइलें हवाई रक्षा प्रणाली को भेदकर अंदर घुस गईं और तेल अवीव, रमत गन और मध्य इजरायल के रिशोन लीजियन के आवासीय क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर जनहानि और नुकसान हुआ। कहा जा रहा है कि ईरानी मिसाइल हमलों में तीन इजरायली मारे गए और लगभग 70 अन्य घायल हो गए। इजरायल ने अब तक अपने हमलों को ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों तक सीमित रखा है और उनसे जुड़े प्रमुख अधिकारियों को निशाना बनाया है।

अपने बच्चे के भविष्य के लिए कर रहे हैं प्लानिंग? जानिए SSY, NPS वात्सल्य और म्यूचुअल फंड जैसे बेस्ट ऑप्शंस के बारे में

आगे के लिए गोल्ड आउटलुक

एनालिस्ट्स मानना है कि अगर इजरायल और ईरान के बीच हालात और बिगड़ते हैं तो एमसीएक्स पर सोने का भाव 1.05 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं ग्लोबल कीमतों को लेकर गोल्डमैन सैक्स ने दोहराया है कि केंद्रीय बैंक की ओर से संरचनात्मक रूप से मजबूत खरीद से 2025 के आखिर तक सोने की कीमत 3,700 डॉलर प्रति औंस और 2026 के मध्य तक 4,000 डॉलर प्रति औंस हो जाएगी। BofA को लगता है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी। सोना साल 2025 में अब तक 31 प्रतिशत मजबूत हुआ है। सोने ने पिछले 20 में से 16 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

लंबी अवधि के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले 12-15 महीनों में सोने की कीमतें 1,00,000-1,06,000 रुपये तक पहुंच सकती हैं, बशर्ते कि 88,000-90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर प्रमुख सपोर्ट लेवल बरकरार रहें।

Rahul Kalantri, Mehta Equities में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के लिए सपोर्ट 3,400–3,475 डॉलर प्रति औसं पर है। रेजिस्टेंस 3,455-3,480 डॉलर प्रति औंस पर है। घरेलू बाजार में सपोर्ट 97,920–97,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और रेजिस्टेंस 99,650–1,00,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

बच्चे की शादी की है तैयारी? स्मार्ट प्लानिंग शादी के खर्चों की टेंशन को कर देगी जीरो, जानिये कैसे

कितना हुआ सोने का हाजिर भाव

शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमत 2,200 रुपये उछलकर 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो रिकॉर्ड स्तर के करीब है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 1,00,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) हो गई। इससे पहले, 22 अप्रैल को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 14, 2025 7:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।