Credit Cards

बच्चे की शादी की है तैयारी? स्मार्ट प्लानिंग शादी के खर्चों की टेंशन को कर देगी जीरो, जानिये कैसे

भारत में शादी सिर्फ एक इवेंट नहीं, एक भावना, परंपरा और यादों से जुड़ा बड़ा मौका होता है। लेकिन इस खुशी भरे मौके के साथ अक्सर एक बोझ भी आता है। और वो है.. पैसों की चिंता। 2024 में भारत में करीब 80 लाख शादियां हुईं, जिन पर करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
2024 में भारत में करीब 80 लाख शादियां हुईं, जिन पर करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए।

भारत में शादी सिर्फ एक इवेंट नहीं, एक भावना, परंपरा और यादों से जुड़ा बड़ा मौका होता है। लेकिन इस खुशी भरे मौके के साथ अक्सर एक बोझ भी आता है। और वो है.. पैसों की चिंता। 2024 में भारत में करीब 80 लाख शादियां हुईं, जिन पर करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए। यह आंकड़ा दिखाता है कि अब शादी के लिए पहले से पैसे की तैयारी करना पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है।

बिना प्लानिंग की शादी बन सकती है भारी बोझ

उदाहरण 1: अमित और मीरा ने बेटे की शादी के लिए 20 लाख रुपये बचाए थे। लेकिन जैसे-जैसे तैयारियां बढ़ीं, खर्च भी बढ़ता गया। वेन्यू का किराया, मेहमानों की संख्या और दूसरी चीजें। बिना बजट के प्लानिंग और महंगाई को नजरअंदाज करने से उन्हें लोन लेना पड़ा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सालों तक डगमगाई।


उदाहरण 2: वहीं नेहा के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए तब से बचत शुरू की जब वह सिर्फ 10 साल की थी। उन्होंने हर महीने एक तय रकम सेव की और 20 साल बाद एक अच्छा फंड तैयार था। इससे वे बिना तनाव के एक यादगार शादी कर सके।

शादी की बढ़ती लागत

WedMeGood के अनुसार हर साल शादी का खर्च 7% तक बढ़ रहा है। 2024 में औसत शादी का खर्च 36.5 लाख रुपये था और लग्जरी शादियों की लागत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। बिना प्लानिंग के इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल हो जाता है। साथी ही बाकी जरूरी लाइफ के टारगेट जैसे घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट या मेडिकल जरूरतों पर असर पड़ता है।

शादी के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे मदद करती है?

गोल-बेस्ड सेविंग्स प्लान से आप शादी के साथ-साथ अपनी बाकी सपनों को भी पूरा कर सकते हैं। इसके कई फायदे हैं।

डिसिप्लिन सेविंग्स: हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जोड़कर बड़ा फंड तैयार हो सकता है

महंगाई से सुरक्षा: सेविंग्स की ग्रोथ महंगाई के हिसाब से होती है

सेफ्टी नेट: अगर कोई अनहोनी हो जाए तो भी परिवार की प्लानिंग पर असर पड़ता है।

जीवन बीमा: शादी की सेविंग्स के लिए एक स्मार्ट विकल्प

टाटा AIA के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सुजीत कोठारे के मुताबिक आज के दौर में सिर्फ एफडी या गोल्ड में सेविंग करने की बजाय, गोल-बेस्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।अगर आप पर होम लोन या बिजनेस लोन है तो भी पॉलिसी का फायदा सिर्फ आपकी पत्नी और बच्चों को मिलेगा। अगर पॉलिसीधारक को कुछ हो जाए तो भी पॉलिसी चालू रहती है और फायदा मिलता रहता है।

कैसे बनाएं 1.17 करोड़ रुपये का शादी फंड?

अगर आज शादी का खर्च 36.5 लाख है, तो 20 साल बाद ये बढ़कर लगभग 1.17 करोड़ रुपये हो सकता है। अगर 6% महंगाई मानकर चला जाए। अगर आप हर महीने 45,000 रुपये सेव करें और उस पर 8% का रिटर्न मिले, तो 20 साल में आप ये फंड तैयार कर सकते हैं।

किसे करनी चाहिए यह प्लानिंग?

यंग पैरेंट्स: जितनी जल्दी शुरू करें, उतना बेहतर।

नई शादीशुदा जोड़ियां: भविष्य की सुरक्षा के लिए।

30 की उम्र के लोग: समय रहते बचत से बाद का तनाव कम होगा।

Gold Rate Today: ईरान पर इजरायल के हमले से सोना 100000 रुपये के पार, जानिए अभी आपको क्या करना है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।