Credit Cards

Hotel Rooms: क्यों हर होटल रूम में बिछती है सफेद चादर? जानिए असली वजह

White Bedsheets In Hotel Rooms: यात्रा के दौरान होटल में ठहरना आम बात है, लेकिन क्या आपने गौर किया है कि लगभग हर होटल के कमरे में बेड पर सफेद चादर ही बिछी होती है? यह सिर्फ सजावट नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई व्यावहारिक और दिलचस्प वजहें हैं। आइए जानते हैं होटल्स सफेद बेडशीट को ही क्यों प्राथमिकता देते हैं

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
White Bedsheets In Hotel Rooms: सफेद रंग को ज्यादातर ग्जरी और एलिगेंस से जोड़ा जाता है।

घर से बाहर यात्रा करते समय होटल में रुकना आम बात है। चाहे बजट होटल हो या लग्जरी, एक चीज जो हर जगह कॉमन नजर आती है, वो है बेड पर बिछी सफेद चादर। आपने भी जरूर नोटिस किया होगा कि होटल के कमरे में रंगीन बेडशीट की जगह हमेशा सफेद बेडशीट ही होती है। क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आखिर ऐसा क्या खास है सफेद चादर में कि दुनिया भर के होटल इसे ही प्राथमिकता देते हैं? ये केवल सजावट का हिस्सा नहीं, बल्कि इसके पीछे कई दिलचस्प और व्यावहारिक कारण छिपे हुए हैं।

ये मेहमानों को एक खास अनुभव देने के साथ-साथ होटल के रखरखाव के लिए भी बेहद सुविधाजनक साबित होती है। तो आइए जानते हैं कि होटल रूम में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल क्यों एक ग्लोबल स्टैंडर्ड बन गया है और ये कैसे आपके ठहरने के अनुभव को और बेहतर बनाता है।

सफाई में सबसे आसान


होटल के लिए साफ-सफाई सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। सफेद चादर को धोना और चमकाना बेहद आसान होता है। होटल की सारी चादरों को ब्लीच और क्लोरीन में एक साथ धोया जाता है। अगर ये रंगीन हों, तो बार-बार धोने से उनका रंग उड़ने लगता है, जबकि सफेद चादर पर ऐसा असर नहीं पड़ता। दाग-धब्बे भी ब्लीच से तुरंत साफ हो जाते हैं।

हमेशा महकते और फ्रेश रूम

गर्मी और बरसात में सीलन की वजह से बेडशीट से बदबू आने लगती है। सफेद चादरों को बार-बार ब्लीच करने से न सिर्फ ये साफ रहती हैं बल्कि उनमें किसी तरह की गंध भी नहीं रहती। इसी वजह से होटल रूम हमेशा ताजगी और साफ-सफाई का एहसास कराते हैं।

कमरे को मिलता लग्जरी लुक

सफेद रंग को ज्यादातर ग्जरी और एलिगेंस से जोड़ा जाता है। होटल रूम में सफेद बेडशीट बिछाने से कमरा और भी प्रीमियम और शानदार दिखता है। कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की मोटी सफेद चादरें भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, जो बजट के लिहाज से होटल मालिकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

शांति और सकारात्मकता का अहसास

सफेद रंग को शांति, पवित्रता और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। जब कोई मेहमान होटल रूम में ठहरता है, तो सफेद चादर का असर उसे सुकून और चैन का अनुभव कराता है। यह रंग मन को रिलैक्स करने और खुश रखने में भी मदद करता है।

कब शुरू हुआ सफेद चादर का ट्रेंड?

1990 के दशक से पहले होटल वाले रंगीन चादरों का इस्तेमाल करते थे ताकि उन पर लगी गंदगी और दाग-धब्बे आसानी से छुपाए जा सकें। लेकिन 90 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने साफ-सुथरे और लग्जरी लुक के लिए सफेद बेडशीट का इस्तेमाल शुरू किया। धीरे-धीरे ये ट्रेंड पूरी दुनिया के होटलों में आम हो गया।

Indian railways: ट्रेन में ये 7 सामान ले जाने की गलती न करें, वरना सजा पक्की

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।