घर से बाहर यात्रा करते समय होटल में रुकना आम बात है। चाहे बजट होटल हो या लग्जरी, एक चीज जो हर जगह कॉमन नजर आती है, वो है बेड पर बिछी सफेद चादर। आपने भी जरूर नोटिस किया होगा कि होटल के कमरे में रंगीन बेडशीट की जगह हमेशा सफेद बेडशीट ही होती है। क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आखिर ऐसा क्या खास है सफेद चादर में कि दुनिया भर के होटल इसे ही प्राथमिकता देते हैं? ये केवल सजावट का हिस्सा नहीं, बल्कि इसके पीछे कई दिलचस्प और व्यावहारिक कारण छिपे हुए हैं।
ये मेहमानों को एक खास अनुभव देने के साथ-साथ होटल के रखरखाव के लिए भी बेहद सुविधाजनक साबित होती है। तो आइए जानते हैं कि होटल रूम में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल क्यों एक ग्लोबल स्टैंडर्ड बन गया है और ये कैसे आपके ठहरने के अनुभव को और बेहतर बनाता है।
होटल के लिए साफ-सफाई सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। सफेद चादर को धोना और चमकाना बेहद आसान होता है। होटल की सारी चादरों को ब्लीच और क्लोरीन में एक साथ धोया जाता है। अगर ये रंगीन हों, तो बार-बार धोने से उनका रंग उड़ने लगता है, जबकि सफेद चादर पर ऐसा असर नहीं पड़ता। दाग-धब्बे भी ब्लीच से तुरंत साफ हो जाते हैं।
गर्मी और बरसात में सीलन की वजह से बेडशीट से बदबू आने लगती है। सफेद चादरों को बार-बार ब्लीच करने से न सिर्फ ये साफ रहती हैं बल्कि उनमें किसी तरह की गंध भी नहीं रहती। इसी वजह से होटल रूम हमेशा ताजगी और साफ-सफाई का एहसास कराते हैं।
सफेद रंग को ज्यादातर ग्जरी और एलिगेंस से जोड़ा जाता है। होटल रूम में सफेद बेडशीट बिछाने से कमरा और भी प्रीमियम और शानदार दिखता है। कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की मोटी सफेद चादरें भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, जो बजट के लिहाज से होटल मालिकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
शांति और सकारात्मकता का अहसास
सफेद रंग को शांति, पवित्रता और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। जब कोई मेहमान होटल रूम में ठहरता है, तो सफेद चादर का असर उसे सुकून और चैन का अनुभव कराता है। यह रंग मन को रिलैक्स करने और खुश रखने में भी मदद करता है।
कब शुरू हुआ सफेद चादर का ट्रेंड?
1990 के दशक से पहले होटल वाले रंगीन चादरों का इस्तेमाल करते थे ताकि उन पर लगी गंदगी और दाग-धब्बे आसानी से छुपाए जा सकें। लेकिन 90 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने साफ-सुथरे और लग्जरी लुक के लिए सफेद बेडशीट का इस्तेमाल शुरू किया। धीरे-धीरे ये ट्रेंड पूरी दुनिया के होटलों में आम हो गया।