Bengaluru Viral Video : वैसे तो देश के हर कोने में ऑटो चालकों और लोगों के बीच विवादों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। आमतौर पर ये हल्की-फुल्की बहस होती है, लेकिन बेंगलुरु से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसपर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। इस बार मामला एक महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच हुए झगड़े का है, जो सड़क पर बहस से शुरू हुआ और देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। बेलंदूर इलाके में सेंट्रो मॉल के पास हुई यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें ऑटो ड्राइवर को महिला को चप्पल से मारते हुए देखा गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला को एक शख्स पर चप्पल से मारते हुए देखा गया। यह घटना उस वक्त की है जब महिला ड्राइवर गुस्से में लगातार मार रही थी और सामने खड़ा व्यक्ति चुपचाप सब रिकॉर्ड करता रहा। बताया गया है कि महिला का नाम पंखुड़ी मिश्रा है और उसकी उम्र 28 साल है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और बहस छेड़ दी कि सड़क पर गुस्से का ये तरीका कितना सही है। वीडियो में महिला यह कहते हुए दिखती है कि उस शख्स ने उसका पैर कुचल दिया और फिर उसकी वीडियो बनाने लगा, इसलिए वह नाराज़ हुई। वहीं, युवक लोकेश का कहना है कि उसने इसलिए वीडियो बनाई क्योंकि महिला हिंदी में झगड़ रही थी और वह यह दिखाना चाहता था कि मामला क्या है। दोनों की बातों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
खबरों के मुताबिक, ये पूरा मामला रविवार दोपहर करीब 3 बजे का है, जब पंखुड़ी मिश्रा और उनके पति स्कूटी से जा रहे थे। लेन बदलते वक्त उनकी स्कूटी एक ऑटो से टकरा गई, जिसे लोकेश चला रहे थे। इसके बाद कहासुनी हो गई। लोकेश ने आरोप लगाया कि महिला ने उन पर बिना किसी वजह के हमला किया। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर बेलंदूर पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महिला बिहार की रहने वाली हैं और इन दिनों बेंगलुरु में रह रही हैं।
मामले के तूल पकड़ने के बाद महीला ने मांगी माफी
मामला तूल पकड़ने के बाद पंखुड़ी मिश्रा और उनके पति ने सामने आकर माफ़ी मांगी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दोनों ऑटो ड्राइवर के पैर छूते नजर आए। उन्होंने बताया कि महिला घबरा गई थी क्योंकि वह गर्भवती है और जब ऑटो पास आया तो वह डर गई। दंपति ने यह भी कहा कि उन्हें बेंगलुरु और यहां की संस्कृति व लोग बहुत पसंद हैं।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि गर्भवती होना किसी को मारपीट का हक नहीं देता। वहीं किसी और ने कहा कि महिला का यूं माफ़ी मांगना यह दिखाता है कि समाज में अब पुराने मूल्य कमज़ोर हो गए हैं। किसी ने यह भी कहा कि ज़्यादातर सड़क विवाद सिर्फ अहंकार के चलते होते हैं और अगर कोई तुरंत माफ़ी मांग ले, तो ऐसे झगड़े आसानी से टल सकते हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने रिएक्शन में कहा कि किसी भी हालात में हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अब लोगों में यह आदत बन गई है कि पहले गलती करो और फिर माफी मांगकर मामले से बच निकलो। इस बीच, कुछ कन्नड़ संगठनों ने महिला और उसके पति के खिलाफ विरोध जताया और प्रशासन से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।