Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग की साइट से गायब हो गईं 16 फाइल, ट्रंप की तस्वीर भी शामिल

Epstein Files: अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन की जांच से जुड़े नए डॉक्युमेंट और तस्वीरें शुक्रवार को जारी की थीं। एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर ट्रंप ने खुद एक महीने पहले साइन किया था। डॉक्युमेंट्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें हैं

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी सरकार की तरफ से कोई एक्सप्लेनेशन और पब्लिक को कोई नोटिस दिए बिना फाइल्स डिलीट कर दी गईं।

दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्युमेंट्स के मामले में अमेरिका के न्याय विभाग (DOJ) की पब्लिक वेबसाइट से कम से कम 16 फाइल्स गायब हो गई हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। एक दिन पहले ही कुछ नए डॉक्युमेंट और फोटो सामने आए थे। एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि अमेरिकी सरकार की तरफ से कोई एक्सप्लेनेशन और पब्लिक को कोई नोटिस दिए बिना फाइल्स डिलीट कर दी गईं।

अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन की जांच से जुड़े हजारों पन्नों के नए डॉक्युमेंट और तस्वीरें शुक्रवार को जारी की थीं। इन्हें एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत पब्लिक किया गया। सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरों में कई जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें शामिल हैं। इन हस्तियों में एंटरटेनमेंट, बिजनेस, पॉलि​टिक्स, फैशन जगत के कई दिग्गज हैं। एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर ट्रंप ने खुद एक महीने पहले साइन किया था।

गायब फाइलों में न्यूड महिलाओं की पेंटिंग्स की तस्वीरें भी शामिल थीं। एक तस्वीर में एक मेज (क्रेडेंजा) के ऊपर और दराजों के अंदर रखी कई फोटो दिख रही थीं। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, एक तस्वीर में एक दराज के अंदर दूसरी तस्वीरों के साथ डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर थी। इसमें उनके साथ जेफरी एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन की लंबे समय से सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल थीं। अमेरिकी न्याय विभाग ने यह नहीं बताया है कि फाइल्स क्यों हटाई गईं या फिर उन्हें जानबूझकर गायब किया गया। डेमोक्रेटिक नेताओं ने गायब हो रही फाइल्स को संभावित कवर-अप बताया है।


कौन था जेफरी एपस्टीन

जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक बड़ा फाइनेंसर और अकूत संपत्ति का मालिक था। उसे सुंदर महिलाओं से घिरे रहना पसंद था। वह बड़ी-बड़ी पार्टियां करता था, जिसमें बड़ी संख्या में खूबसूरत महिलाएं, अमीर और प्रभावशाली अमेरिकी लोग भी आते थे। उसकी दुनिया तब उजड़नी शुरू हो गई, जब उस पर नाबालिगों से वेश्यावृति कराने के आरोप में मुकदमा चला। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद उसे यौन अपराधों का दोषी पाया। उसे जेल की सजा हुई। 10 साल तक जेल में बिताने के बाद 2019 में उसने जेल में ही आत्महत्या कर ली। एपस्टीन की कथित प्रेमिका घिसलेन मैक्सवेल को 2021 में किशोर लड़कियों की तस्करी में मदद करने का दोषी ठहराया गया। वह वर्तमान में 20 साल की जेल की सजा काट रही है।

'वह तुम्हारे लिए नहीं है...', महिला ने जेफ्री एपस्टीन के ऑफिस में ट्रंप के साथ मुलाकात का किया खुलासा

तस्वीरों में बिल क्लिंटन भी

नए रिलीज किए गए डॉक्युमेंट्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी जेफरी एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल के साथ तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में क्लिंटन शर्टलेस होकर एक जकूजी में एक दूसरे व्यक्ति के बगल में बैठे दिख रहे हैं। उस व्यक्ति का चेहरा धुंधला कर दिया गया है। दूसरी तस्वीरों में क्लिंटन, घिसलेन मैक्सवेल के साथ एक पूल में तैरते हुए दिख रहे हैं। एक महिला भी उनके साथ तैर रही है, हालांकि उसका चेहरा भी धुंधला कर दिया गया है। एक और नई जारी की गई तस्वीर में क्लिंटन हाथ में ड्रिंक लिए एपस्टीन के बगल में खड़े दिख रहे हैं। यह पता नहीं है कि ये तस्वीरें कहां या कब ली गईं।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने क्लिंटन पर एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम का आरोप नहीं लगाया है। एक प्रवक्ता ने बार-बार कहा है कि क्लिंटन ने 2019 में एपस्टीन की गिरफ्तारी से पहले उनसे संबंध तोड़ लिए थे और उन्हें एपस्टीन के अपराधों के बारे में पता नहीं था। क्लिंटन के अलावा पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू, टोनी ब्लेयर, वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन जैसे दिग्गजों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।