Credit Cards

Trump tariffs : टैरिफ पर अदालत से बड़ा झटका लगने के बाद ट्रंप ने कहा, टैरिफ 'अभी भी प्रभावी', इन्हें हटाना अमेरिका के लिए "आपदा"

Trump tariffs : एक फेडरल कोर्ट द्वारा ट्रंप टैरिफ को गैरकानूनी घोषित किए जाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि सभी टैरिफ प्रभावी रहेंगे। उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि इन्हें हटाना अमेरिका के लिए "आपदा" होगी

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप का यह बयान फेडरल अपील कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है,जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने आपातकालीन शक्तियों वाले कानून के तहत कुछ टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है

Trump tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया है। एक फेडरल कोर्ट द्वारा ट्रंप टैरिफ को गैरकानूनी घोषित किए जाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि सभी टैरिफ प्रभावी रहेंगे। उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि इन्हें हटाना अमेरिका के लिए "आपदा" होगी। उनका यह बयान एक फेडरल अपील कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने आपातकालीन शक्तियों वाले कानून के तहत कुछ टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है।

अदालत के फैसले में कहा गया कि टैरिफ लागू करने के लिए ट्रंप द्वारा आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करना गैरकानूनी था। ट्रंप के इस फैसले से सरकार के लिए वसूले जाने वाले शुल्कों के रूप में अरबों डॉलर चुकाने का रास्ता खुल गया था।

अदालत ने ज़ोर देकर कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ऐसे शुल्क लगाने के व्यापक अधिकार कभी नहीं दिए। 7-4 के बहुमत से आए इस फैसले में कहा गया है कि, "हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति ट्रंप को इस तरह से व्यापक शुल्क लगाने के बड़े अधिकार नहीं दिए हैं।"


हालांकि, अदालत ने टैरिफ को अक्टूबर के मध्य तक जारी रहने का समय दिया ताकि ट्रंप प्रशासन इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सके।

ट्रंप ने इस फैसले के खिलाफ लड़ने की खाई कसम

जवाब में,ट्रंप ने भी आदलत के इस फैसले के खिलाफ लड़ने की कसम खाई है । उन्होंने लिखा, "अपील अदालत ने गलत कहा है कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि अंत में जीत अमेरिका की ही होगी।" उन्होंने आगे कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ "अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मदद से" अपील करेंगे।

ट्रंप ने आगे कहा कि 'अगर ये टैरिफ कभी हटा दिए गए तो यह देश के लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा। इससे हम आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे और हमें मजबूत होना होगा।' उन्होंने तर्क दिया कि व्यापार घाटे और विदेशी व्यापार बाधाओं का मुकाबला करने के लिए टैरिफ की सबसे अच्छा तरीका है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।