अमेरिका ने H-1B वीजा प्रोग्राम में और बदलाव करने की योजना बनाई है, कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फीस में भारी इजाफा कर इसे 100,000 डॉलर कर दिया था। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग मौजूदा लॉटरी सिस्टम को छोड़कर एक वेटेड सिलेक्शन प्रोसेस अपनाने की योजना बना रहा है। DHS ने कहा, "इसका मकसद हाई स्किल और ज्यादा पेमेंट वाले विदेशी कामगारों के लिए H-1B वीजा सुनिश्चित करना है। साथ ही सभी सैलरी लेवल पर नियोक्ताओं को H-1B कामगारों को सुरक्षित करने का मौका देना है।"