घूमना- फिरना हर किसी को पसंद है। वहीं जब भी हम घूमने जाते हैं, सूटकेस जरूर लेकर जाते हैं और एक अच्छा सूटकेस खरीदते समय काफी रिसर्च भी करते हैं। हम अक्सर सूटकेस की मजबूती और स्पेस को चेक करते हैं, लेकिन रंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में आपको बता दें, सूटकेस का यह रंग आपकी यात्रा की प्लानिंग को खतरे में डाल सकता है। एक एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को किस कलर का सूटकेस या बैग इस्तेमाल करना चाहिए, इस बारे में सलाह दी है। आयरलैंड की लो-कॉस्ट एयरलाइंस रयानएयर ने यात्रियों को हल्के रंग के बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
एयर लाइन कंपनी का कहना है कि यात्रियों को भूलकर भी ब्लैक, नेवी ब्लू और ग्रे कलर का सूटकेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी वजह ये है कि आमतौर पर बैग या सूटकेस इसी कलर के होते हैं। इससे बैग लेते समय भ्रम की स्थिति बनी रहती है। लिहाजा इससे निपटने के लिए हल्के और चमकीले रंग के सूटकेस या बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।
बैग के हैंडल पर लगाएं रंगीन टैग
रयानएयर के अधिकारियों का कहना है कि काले, नेवी ब्लू और ग्रे रंग के सूटकेस का इस्तेमाल आमतौर पर बहुत से लोग करते हैं। ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि अगर आपके पास इन रंगों का सूटकेस है तो हैंडल में रंगीन टैग जरूर लगाएं। ताकि दूर से ही पहचान करने में आसानी रहे। इसके अलावा रिबन टैब का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके सामान की पहचान में कोई भ्रम नहीं होगा। इस तरह आप आसानी से अपने सामान को प्राप्त कर सकते हैं। समय की बचत भी कर सकते हैं।
किस रंग का सूटकेस है बेहतर?
जब भी आप नया सूटकेस लेने की सोचें, तो काले रंग के सूटकेस को अवॉइड करना चाहिए। इस रंग के बजाय रंगीन या यूनिक पैटर्न वाले सूटकेस ही खरीदना चाहिए। बता दें कि बैगेज कैरोसेल पर काले रंग के सूटकेस को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर आपका सूटकेस रंगीन है, तो उसकी पहचान आसानी से की जा सकती है। लिहाजा हल्के रंगों का चयन सूटकेस के लिए बेहतर हो सकता है।