Credit Cards

हवाई सफर करने वाले हो जाएं अलर्ट, इस कलर का ले गए बैग तो फंस जाएंगे, जानिए क्या हैं नए नियम

Air Travellers: आपने कई बार हवाई सफर किया होगा। लेकिन हवाई सफर से पहले कुछ ऐसी बातें है, जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है। ऐसे में आयरलैंड में लो-कॉस्‍ट एयरलाइंस रयानएयर की एक चेतावनी से यात्री परेशान हो गए हैं। एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को काला, नीला, ग्रे कलर का सूटकेस नहीं इस्तेमाल करने की सलाह दी है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
Air Travellers: एयरलाइन कंपनी की सलाह है कि यात्री अपने लगेज में टैग या रिबन लगाएं। ताकि आगमन पर कोई भ्रम न हो।

घूमना- फिरना हर किसी को पसंद है। वहीं जब भी हम घूमने जाते हैं, सूटकेस जरूर लेकर जाते हैं और एक अच्छा सूटकेस खरीदते समय काफी रिसर्च भी करते हैं। हम अक्सर सूटकेस की मजबूती और स्पेस को चेक करते हैं, लेकिन रंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में आपको बता दें, सूटकेस का यह रंग आपकी यात्रा की प्लानिंग को खतरे में डाल सकता है। एक एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को किस कलर का सूटकेस या बैग इस्तेमाल करना चाहिए, इस बारे में सलाह दी है। आयरलैंड की लो-कॉस्‍ट एयरलाइंस रयानएयर ने यात्रियों को हल्के रंग के बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

एयर लाइन कंपनी का कहना है कि यात्रियों को भूलकर भी ब्‍लैक, नेवी ब्‍लू और ग्रे कलर का सूटकेस का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी वजह ये है कि आमतौर पर बैग या सूटकेस इसी कलर के होते हैं। इससे बैग लेते समय भ्रम की स्थिति बनी रहती है। लिहाजा इससे निपटने के लिए हल्के और चमकीले रंग के सूटकेस या बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।

बैग के हैंडल पर लगाएं रंगीन टैग


रयानएयर के अधिकारियों का कहना है कि काले, नेवी ब्लू और ग्रे रंग के सूटकेस का इस्तेमाल आमतौर पर बहुत से लोग करते हैं। ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि अगर आपके पास इन रंगों का सूटकेस है तो हैंडल में रंगीन टैग जरूर लगाएं। ताकि दूर से ही पहचान करने में आसानी रहे। इसके अलावा रिबन टैब का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके सामान की पहचान में कोई भ्रम नहीं होगा। इस तरह आप आसानी से अपने सामान को प्राप्त कर सकते हैं। समय की बचत भी कर सकते हैं।

किस रंग का सूटकेस है बेहतर?

जब भी आप नया सूटकेस लेने की सोचें, तो काले रंग के सूटकेस को अवॉइड करना चाहिए। इस रंग के बजाय रंगीन या यूनिक पैटर्न वाले सूटकेस ही खरीदना चाहिए। बता दें कि बैगेज कैरोसेल पर काले रंग के सूटकेस को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर आपका सूटकेस रंगीन है, तो उसकी पहचान आसानी से की जा सकती है। लिहाजा हल्के रंगों का चयन सूटकेस के लिए बेहतर हो सकता है।

Earthquake Alert: भारत का यह पड़ोसी देश भूकंप से हो जाएगा बर्बाद, वैज्ञानिकों के बीच मचा हड़कंप, कांप उठे लोग, आखिर कैसे निपटेगी सेना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।