अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और पूर्व पत्रकार लॉरेन सांचेज की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की तस्वीरें देखें
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और पूर्व पत्रकार लॉरेन सांचेज जल्द ही शादी करने वाले हैं। कपल ने अपनी शादी से जुड़ी सभी जानकारी को सीक्रेट रखा है। (Photo Credit: AP)
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की आलीशान शादी की तैयारियां काफी शानदार चल रही हैं। शादी भव्य समारोह में करीब 200 फेमस मेहमान शामिल होने जा रहे हैं, जिसमें बिल गेट्स, ऑरलैंडो ब्लूम जैसे कई फेमस लोगों के शामिल होने की खबर है। (Photo Credit: Marco BERTORELLO / AFP)
इससे पहले ओपरा विनफ्रे, क्रिस जेनर, किम और ख्लोए कार्दशियन जैसे सितारों के भी इस खास मौके पर शामिल होने की खबर है। वहीं इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर वेनिस में शादी से पहले घूमते और शॉपिंग करते नजर आए। (Photo Credit: Marco BERTORELLO / AFP)
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी का जश्न शुरू हो चुका है और ये 28 तक चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहमानों के वेनिस पहुंचने के लिए 92 प्राइवेट जेट्स और 30 वॉटर टैक्सियों का इंतजाम किया गया है। (Photo Credit: Marco BERTORELLO / AFP)
शादी में आने वाले मेहमानों के ठहरने के लिए शहर के सबसे लग्जरी होटलों को बुक किया गया है। इस भव्य शादी पर लगभग 5000 करोड़ रुपये (करीब 55.7 मिलियन डॉलर) का खर्च आने का अनुमान है। (Photo Credit: AP)
इस ग्रैंड वेडिंग को "सदी की सबसे खास शादी" कहा जा रहा है। इसमें राजनीति, बिजनेस और एंटरटेनमेंट की बड़ी हस्तियों शामिल हो रही है।(Photo Credit: AFP)