Get App

दाढ़ी खींची और लगातार जड़े थप्पड़...दुकानदार ने उधार चुकाने को कहा तो पागल हुआ शख्स, बांग्लादेश का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स, मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। वहीं अब वायरल हो रहे इस वीडियो की सही जानकारी सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अली आजम माणिक खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और चश्मा ठीक करते हुए हमलावर से बचने की कोशिश करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 6:35 PM
दाढ़ी खींची और लगातार जड़े थप्पड़...दुकानदार ने उधार चुकाने को कहा तो पागल हुआ शख्स, बांग्लादेश का वीडियो वायरल
बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है

बांग्लादेश के घियोर इलाके से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक द्वारा कंप्यूटर दुकान के मालिक पर बुरी तरह हमला करते हुए देखा गया। यह घटना "माणिक कंप्यूटर" नाम की दुकान में हुई, जहां दुकान के मालिक अली आजम माणिक पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर, जिसकी पहचान नसीम भुइयां के रूप में हुई है। वह अचानक माणिक की दाढ़ी पकड़ता है और उसे कई बार थप्पड़ मारता है। इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य लोग चुपचाप यह सब देखते रहते हैं।

बांग्लादेश का है मामला

दुकानदार माणिक, हमले से पूरी तरह हक्का-बक्का नजर आते हैं। दुकान के अंदर कंप्यूटर से जुड़ा सामान और ऑफिस सप्लाई साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अली आजम माणिक खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और चश्मा ठीक करते हुए हमलावर से बचने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग बीच-बचाव करते नजर आते हैं। इस दौरान हमलावर, बार-बार माणिक की दाढ़ी खींचते हुए और थप्पड़ मारते हुए नजर आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें