बांग्लादेश के घियोर इलाके से एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक द्वारा कंप्यूटर दुकान के मालिक पर बुरी तरह हमला करते हुए देखा गया। यह घटना "माणिक कंप्यूटर" नाम की दुकान में हुई, जहां दुकान के मालिक अली आजम माणिक पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर, जिसकी पहचान नसीम भुइयां के रूप में हुई है। वह अचानक माणिक की दाढ़ी पकड़ता है और उसे कई बार थप्पड़ मारता है। इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य लोग चुपचाप यह सब देखते रहते हैं।