Bangladesh Violence: 'बांग्लादेश कल हिल जाएगा...', उस्मान हादी को गोली मारने से पहले शूटर ने गर्लफ्रेंड को भेजा था ये मैसेज

Bangladesh Violence: जांच अधिकारियों के मुताबिक, हमले से एक रात पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि कुछ ऐसा होने वाला है जो “पूरे देश को हिला देगा”। यह चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद, पिछले हफ्ते ढाका में दिनदहाड़े नकाबपोश और बाइक सवार हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी। बाद में इलाज के दौरान सिंगापुर में उसकी मौत हो गई

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
बांग्लादेश में इन दिनों अराजकता का माहौल बना हुआ है।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में इन दिनों अराजकता का माहौल बना हुआ हैभारत विरोधी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में हुई मौत के बाद से देशभर में अशांति फैल गई है। हिंसा का आलम ये है कि ईशनिंदा के आरोप में दंगाइयों ने एक हिंदू शख्स को पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को जला डाला। वहीं इनसबके बीच कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले शूटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

गर्लफ्रेंड को भेजा था ये मैसेज

जांच अधिकारियों के मुताबिक, हमले से एक रात पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि कुछ ऐसा होने वाला है जो “पूरे देश को हिला देगा”। यह चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद, पिछले हफ्ते ढाका में दिनदहाड़े नकाबपोश और बाइक सवार हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी। बाद में इलाज के दौरान सिंगापुर में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद देश के कई हिस्सों में अशांति फैल गई, जिसमें आगजनी, तोड़फोड़ और भीड़ की हिंसा देखने को मिली।

'हिल जाएगा पूरा देश...'

बांग्लादेशी जांच एजेंसियों के मुताबिक, मुख्य आरोपी फैसल करीम ने यह बात ढाका के पास सावर इलाके के एक रिसॉर्ट में कही थी। उस समय वह अपनी गर्लफ्रेंड और करीबी सहयोगी मारिया अख्तर लीमा के साथ मौजूद था। जांच के दौरान दर्ज बयानों के आधार पर अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि फैसल ने कहा था, “अगले दिन कुछ ऐसा होगा जो पूरे देश को हिला देगा।”


जमुना टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, यह बात कहते समय फैसल ने लीमा को शरीफ उस्मान हादी का एक वीडियो क्लिप भी दिखाया था। वहीं डेली जुगंतोर ने फैसल के हवाले से लिखा, “कल कुछ ऐसा होगा जिससे पूरा देश कांप जाएगा।”

हिंसा की चपेट में पूरा देश 

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के बयान से साफ संकेत मिलता है कि हमले की पहले से जानकारी थी और इसकी योजना बनाई गई थी। इससे यह मामला और मजबूत होता है कि यह हमला सोची-समझी और संगठित साजिश का हिस्सा था। कुछ घंटे बाद ही फैसल और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर राजधानी में शरीफ उस्मान हादी पर गोली चला दी। गोली उनके कान से होकर सिर के दूसरी तरफ निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले अंतरिम प्रशासन की देखरेख में एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया। कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट पर रहने के बाद उनकी मौत हो गई।

शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में भारी अशांति फैल गई। कई जगहों पर मीडिया हाउस, सांस्कृतिक केंद्रों और राजनीतिक दफ्तरों पर हमले हुए। मैमनसिंह में कथित ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार दिया गया और फिर जला दिया गया। इस समय बांग्लादेश फरवरी 2026 में होने वाले अहम चुनावों से कुछ ही हफ्ते पहले पिछले कई महीनों की सबसे गंभीर हिंसा का सामना कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।