Get App

अमेरिकी के लिए खतरे की घंटी...चीन इन रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर लगाएगा रोक, तेज होगा ट्रेड वॉर!

US China-Trade War: रिपोर्ट के मुताबिक जिन तत्वों पर रोक लगाई गई है, वे हैं- सैमरियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम। ये धातुएं इलेक्ट्रिक गाड़ियों, स्मार्टफोन, फाइटर जेट, मिसाइल और सैटेलाइट जैसी सैन्य तकनीकों को बनाने में बहुत जरूरी होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 12:52 AM
अमेरिकी के लिए खतरे की घंटी...चीन इन रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर लगाएगा रोक, तेज होगा ट्रेड वॉर!
चीन ने ऐलान किया कि वह सात खास और जरूरी दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर सख्त रोक लगाएगा।

US China-Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की शुरुआत हो गई है। अमेरिका ने चीन समेत दुनिया भर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। वहीं अब चीन भी ईंट का जवाब पत्थर से देने की तैयारी कर रहा है। चीन ने ऐलान किया कि वह सात खास और जरूरी रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर सख्त रोक लगाएगा। ये रेयर एलिमेंट्स दुनिया भर की सप्लाई चेन को काफी प्रभावित कर सकती हैं।

अमेरिका के लिए बेहद अहम ये एलिमेंट्स

रिपोर्ट के मुताबिक जिन तत्वों पर रोक लगाई गई है, वे हैं-  सैमरियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम। ये धातुएं इलेक्ट्रिक गाड़ियों, स्मार्टफोन, फाइटर जेट, मिसाइल और सैटेलाइट जैसी सैन्य तकनीकों को बनाने में बहुत जरूरी होती हैं। चीन जिन रेयर-अर्थ एलिमेंट्स  पर निर्यात रोक रहा है, वे अमेरिका के लिए बहुत अहम हैं। ये वही धातुएं हैं जिन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ोर दिया था कि अमेरिका को अपनी इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन मजबूत करने के लिए इन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

सबसे बड़ा सप्लायर है चीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें