चीन रेयर अर्थ मेटल्स के निर्यात में देगा ढील, अमेरिकी चिप कंपनियों की जांच करेगा बंद; बदले में US रोकेगा नए टैरिफ

हाल ही में साउथ कोरिया में ट्रंप और शी के बीच हुई मीटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल की उनकी पहली इन पर्सन मीटिंग थी। दोनों नेताओं ने बढ़ते व्यापार विवाद के बाद आपसी मसले सुलझाए। जिनपिंग के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत घटा दिया है

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की है, जिसमें चीन-अमेरिका के बीच हुए समझौते के कुछ पॉइंट्स हैं।

चीन रेयर अर्थ मेटल्स पर अतिरिक्त निर्यात नियंत्रणों को हटाएगा। साथ ही सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में अमेरिकी कंपनियों को निशाना बनाकर की जा रही जांच को भी खत्म करेगा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की है। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ने जिस व्यापार समझौते पर सहमति जताई थी, उसके कुछ पॉइंट्स को फैक्ट शीट में मेंशन किया गया है।

समझौते के तहत चीन, अमेरिकी एंड यूजर्स और दुनिया भर में उनके सप्लायर्स के फायदे के लिए रेयर अर्थ एलिमेंट्स, गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और ग्रेफाइट के निर्यात के लिए वैलिड जनरल लाइसेंस जारी करेगा। इसका मतलब है कि अप्रैल 2025 और अक्टूबर 2022 में चीन द्वारा लगाए गए नियंत्रणों को प्रभावी रूप से हटा दिया जाएगा। अमेरिका और चीन ने पहले कहा था कि चीन अक्टूबर 2025 में घोषित ज्यादा कड़े नियंत्रणों को एक साल के लिए सस्पेंड कर देगा।

बदले में अमेरिका क्या करेगा


दूसरी ओर अमेरिका, चीन पर लगाए गए कुछ तथाकथित रेसिप्रोकल टैरिफ को एक अतिरिक्त साल के लिए रोक देगा। साथ ही चीन से आने वाले सामानों पर नवंबर से लगाए जाने वाले 100% एडिशनल टैरिफ को भी रोकेगा। व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि अमेरिका सेक्शन 301 के तहत टैरिफ से बाहर रखी गई कुछ चीजों के लिए एक्सक्लूजन की अवधि को 10 नवंबर, 2026 तक बढ़ा देगा। वर्तमान में यह अवधि 29 नवंबर, 2025 को खत्म होने वाली है। हाल ही में साउथ कोरिया में ट्रंप और शी के बीच हुई मीटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल की उनकी पहली इन पर्सन मीटिंग थी। दोनों नेताओं ने बढ़ते व्यापार विवाद के बाद आपसी मसले सुलझाए।

ब्रिटेन में चलती ट्रेन में लोगों पर चाकू से हमला, 10 घायल; 2 लोग गिरफ्तार

मीटिंग के बाद ट्रंप ने किया था टैरिफ 10 प्रतिशत घटाने का ऐलान

जिनपिंग के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत घटा दिया है। अब दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह गई है। अमेरिका ने चीन पर फेंटेनाइल से जुड़े टैरिफ को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। फेंटेनाइल एक खतरनाक और अत्यधिक नशे की लत वाला ड्रग है। अमेरिका का कहना है कि इस ड्रग का एक बड़ा प्रतिशत चीन में बनाया जाता है और वहां से सप्लाई किया जाता है।

ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर चीन फेंटेनाइल और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के निर्यात पर लगाम लगाना जारी रखता है, तो वह फेंटेनाइल से संबंधित सभी टैरिफ हटाना चाहेंगे। समझौते के तहत चीन, अमेरिकी सोयाबीन और अन्य एग्री प्रोडक्ट्स की खरीद फिर से शुरू करेगा। अमेरिका ने कहा है कि चीन चालू सीजन के दौरान 1.2 करोड़ मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदेगा और अगले 3 साल तक कम से कम 2.5 करोड़ मीट्रिक टन सालाना की खरीद करेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।