Elon Musk के लिए डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट से आई अच्छी खबर, $55 अरब के पे पैकेज पर रोक वाला फैसला पलटा

यह पैकेज टेस्ला ने 2018 में Elon Musk को कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दिया था। उस समय टेस्ला इलेक्ट्रिक वहीकल्स के उत्पादन का विस्तार करने के लिए संघर्ष कर रही थी। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने मैककॉर्मिक के 2024 के फैसले में कई गलतियों का हवाला दिया

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
जनवरी 2024 में डेलावेयर चांसरी जज कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने मस्क के पे पैकेज को रद्द कर दिया था।

अरबपति और टेस्ला CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) को डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट से एक अच्छी खबर मिली है। कोर्ट ने उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें मस्क के लिए 55 अरब डॉलर के पे पैकेज पर रोक लगा दी गई थी। यह पे पैकेज टेस्ला ने 2018 में मस्क को कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दिया था।

जनवरी 2024 में डेलावेयर चांसरी जज कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने, डायरेक्टर्स के हितों के टकराव और प्लान्स की डिटेल्स को ठीक से प्रकट करने में कंपनी की विफलता के कारण एलॉन मस्क के पे पैकेज को रद्द कर दिया था। इसके बाद मस्क ने टेस्ला को अपने कॉरपोरेट होम को टेक्सास में शिफ्ट करने के लिए कहा। इस फैसले के कारण टेस्ला के बोर्ड को भी अपने CEO को खुश रखने के तरीके खोजने पड़े।

अपने 49-पेज के फैसले में डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने मैककॉर्मिक के 2024 के फैसले में कई गलतियों का हवाला दिया और घोषणा की कि 2018 के पे पैकेज को बहाल किया जाना चाहिए। इसने टेस्ला को नाममात्र के नुकसान के तौर पर 1 डॉलर भी सैंक्शन किया।


2018 में संघर्ष कर रही थी टेस्ला

एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब 2018 का पे पैकेज तैयार किया गया था, उस समय टेस्ला इलेक्ट्रिक वहीकल्स के उत्पादन का विस्तार करने के लिए संघर्ष कर रही थी। तब टेस्ला की मार्केट वैल्यू 50 अरब डॉलर से 75 अरब डॉलर के बीच थी। लेकिन फिर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग समस्याएं कम हो गईं, जिससे वह अपने व्हीकल्स की भारी मांग को पूरा करने में सक्षम हो गई। इससे उसकी बिक्री और स्टॉक की कीमत उस स्तर तक बढ़ गई, जिसने मस्क को और बड़े पेमेंट के लिए योग्य बना दिया।

Epstein Files: बिल क्लिंटन, रिचर्ड ब्रैनसन से लेकर माइकल जैक्सन तक, नई रिलीज में किन-किन हस्तियों की तस्वीरें और नाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।