अरबपति और टेस्ला CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) को डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट से एक अच्छी खबर मिली है। कोर्ट ने उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें मस्क के लिए 55 अरब डॉलर के पे पैकेज पर रोक लगा दी गई थी। यह पे पैकेज टेस्ला ने 2018 में मस्क को कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दिया था।
