पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरी दुनिया में आक्रोश फैल गया है। भारत के सखत् रूख से पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। अभी से ही पाक छटपटाने लगा है। इसके नाम पर कभी सीजफायर तो कभी कोई हरकत कर रहा है। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से तनाव रहा है। दोनों देश आपस में इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। वहीं ट्रंप ने इस हमले को "बुरा हमला" बताया है।
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने-अपने स्तर पर स्थिति को सुलझा लेंगे। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक नेपाली नागरिक शामिल है। मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक थे। जो कि जश्न मनाने वहां पहुंचे थे।
भारत-पाकिस्तान 100 साल से लड़ रहे हैं
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि मैं भारत के बेहद करीब हूं। इसके साथ ही मैं पाकिस्तान के भी बेहद करीब हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि कश्मीर में वे 1,000 साल से लड़ रहे हैं। शायद उससे ज्यादा साल से भी लड़ रहे हैं। पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक बुरा हमला था। उन्होंने आगे कहा कि उस सीमा पर 1500 सालों से तनाव है। यह हमेशा से ऐसा ही रहा है। लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन हमेशा से रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि यह एक स्थायी संघर्ष क्षेत्र बन चुका है।
ट्रंप ने की थी पीएम मोदी से बात
हालांकि, जब ट्रंप ने पूछा गया कि क्या वे दोनों नेताओं से संपर्क करेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था।