अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ में एक और बार राहत की संभावना नहीं है। इससे राष्ट्रों पर ट्रंप प्रशासन के साथ व्यापार सौदों पर बातचीत करने का दबाव बढ़ गया है। ट्रंप ने 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए 90 दिन के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की दर 10 प्रतिशत कर दी थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, शुक्रवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने एक और 90-दिवसीय राहत दिए जाने की संभावना नहीं होने की बात कही।