Get App

Morocco Buildings Collapse: मोरक्को में बड़ा हादसा! दो रिहायशी बिल्डिंग ढहने से 19 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायल

Buildings Collapse in Morocco: सरकारी मीडिया के मुताबिक, मोरक्को के सबसे पुराने और सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक फेज में बुधवार (10 दिसंबर) को दो आस-पास की चार-मंजिला रिहायशी इमारतें गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 16 दूसरे घायल हो गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 5:56 PM
Morocco Buildings Collapse: मोरक्को में बड़ा हादसा! दो रिहायशी बिल्डिंग ढहने से 19 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायल
Buildings Collapse in Morocco: घायलों को फेस के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर ले जाया गया है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है

Buildings Collapse in Morocco: मोरक्को के ऐतिहासिक फेज शहर में बुधवार (10 दिसंबर) को दो इमारतें गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। लोकल मीडिया ने बताया कि बुधवार को चार मंजिला इमारतों के गिरने से मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। मोरक्को के सरकारी एजेंसी ने कहा कि बिल्डिंग में आठ परिवार रहते थे। ये बिल्डिंग अल मुस्तकबल इलाके में थीं। सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में दिखा कि पुलिस और सिविल प्रोटेक्शन सर्विस मौके पर पहुंची हैं। सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि घायलों को फेज के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अल मुस्तकबल इलाके में बनी आठ परिवारों वाली इन इमारतों पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया गया था। फेज प्रांत के मुताबिक, स्थानीय अधिकारी, सुरक्षा बल और सिविल प्रोटेक्शन टीमें आधी रात के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने फौरन मलबे के बीच खोज और बचाव अभियान शुरू किया।

सरकारी ब्रॉडकास्टर SNRT ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि इमारतों में दरारें दिख रही थी। कुछ समय से स्ट्रक्चरल खराबी के निशान थे। लेकिन बचाव के कोई असरदार उपाय नहीं किए गए थे। गृह मंत्रालय ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि वह खुद से नुकसान की हद या गिरने के कारण की पुष्टि नहीं कर सका।

इससे पहले सितंबर में मोरक्को में रहने के बिगड़ते हालात की वजह से गरीबी और पब्लिक सर्विस को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। पिछले साल फरवरी में फेस के पुराने शहर में एक घर गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें