Buildings Collapse in Morocco: मोरक्को के ऐतिहासिक फेज शहर में बुधवार (10 दिसंबर) को दो इमारतें गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। लोकल मीडिया ने बताया कि बुधवार को चार मंजिला इमारतों के गिरने से मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। मोरक्को के सरकारी एजेंसी ने कहा कि बिल्डिंग में आठ परिवार रहते थे। ये बिल्डिंग अल मुस्तकबल इलाके में थीं। सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में दिखा कि पुलिस और सिविल प्रोटेक्शन सर्विस मौके पर पहुंची हैं। सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि घायलों को फेज के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर ले जाया गया।
