अरबपति एलॉन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पिछले हफ्ते की गई अपनी कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर खेद जताया है। साथ ही टेस्ला के CEO ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी पोस्ट में 'कुछ ज्यादा ही बोल दिया'। मस्क ने एक्स पर लिखा, "पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में लिखी गई मेरी कुछ पोस्ट पर मुझे खेद है। वे बहुत ज्यादा हो गया।"
दरअसल पिछले हफ्ते दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई, जब स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्चों को लेकर लाए गए बिल ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल (OBBB)’ को "एक घिनौनी बर्बादी" बताया। इस बिल से अमेरिका पर करीब 3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और बढ़ने का खतरा है।
मस्क ने इस बिल की आलोचना करते हुए कहा, “ये अमेरिका के नागरिकों पर असहनीय कर्ज का बोझ डाल देगा।” एलॉन मस्क (Elon Musk) ने हालांकि कुछ तीखे ट्वीट्स डिलीट कर दिए, लेकिन ट्रंप ने कोई नरमी नहीं दिखाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मस्क 2026 के मिड-टर्म चुनावों में डेमोक्रेट्स का समर्थन करते हैं, तो इसके “बहुत गंभीर परिणाम” होंगे।
ट्रंप के महाभियोग की भी मांग कर डाली
मजेदार बात ये है कि मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रचार में करीब 288 मिलियन डॉलर झोंक दिए थे। वो कई चुनावी सभाओं में शामिल हुए और ट्रंप की तरफ से सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए एक नए विभाग के प्रमुख का पद भी उन्हें दिया गया था। हालांकि, उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया और फिर ट्रंप के खिलाफ खुलकर उतर आए था।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा कि "एलॉन का मनोबल गिर रहा था, मैंने उनसे चले जाने को कहा और वह पागल हो गए!"
हालांकि, अब उन्होंने अब ट्रंप से माफी मांगी, जिससे ऐसा लगता है कि मस्क इस लड़ाई ज्यादा बढ़ाने के मूड में नहीं है। क्योंकि उन्होंने न सिर्फ ट्रंप की आलोचना की, बल्कि ट्विटर पर महाभियोग की मांग भी कर डाली।
एप्स्टीन फाइल्स में भी ट्रंप को जोड़ा, फिर ट्वीट डिलीट किए
इस विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब मस्क ने ट्वीट कर दावा किया कि ट्रंप का नाम जेफ्री एप्स्टीन की चाइल्ड सेक्स ट्रैफिकिंग से जुड़ी फाइलों में भी शामिल है। हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए।