Credit Cards

अगर डेमोक्रेट्स को किया फंड तो भुगतने होंगे गंभीर नतीजे, डोनाल्ड ट्रंप के और बिगड़े तेवर; एलॉन मस्क को दी धमकी

अमेरिकी प्रशासन को छोड़ने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब सामने आया, जब ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी गुरुवार, 5 जून को मस्क और अपने रिश्ते में खटास को सार्वजनिक कर दिया

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बारे में अपने सुझाव पर अब और विचार नहीं किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर एलॉन मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को फंड दिया, तो उन्हें बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह बात एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में कही गई है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं। एनबीसी न्यूज की क्रिस्टन वॉकर के साथ फोन पर एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें मस्क के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोई इच्छा नहीं है। इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में अवसर दिए और अपने पहले प्रशासन में उनकी जान बचाई, मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है।"

एनबीसी के अनुसार, ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बारे में अपने सुझाव पर अब और विचार नहीं किया है। वह अभी भी मस्क के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं। यह संकेत है कि जिगरी दोस्त माने जाने वाले ट्रंप और मस्क का झगड़ा अभी सुलटा नहीं है।

ट्रंप ने शुक्रवार को रिपोर्टस से कहा कि ईवी के लिए सब्सिडी बहुत अधिक है। हर चीज पर गौर करेंगे। इसे खत्म तभी किया जाएगा जब यह उनके और देश के लिए उचित हो। स्पेसएक्स और टेस्ला सहित मस्क की कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स या सब्सिडी में अरबों का फायदा होता है। ब्लूमबर्ग गवर्नमेंट के आंकड़ों के अनुसार, स्पेसएक्स को साल 2000 से रक्षा विभाग और नासा से 22 अरब डॉलर से अधिक के अनक्लासिफाइड कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए हैं।


अब जगजाहिर है कि टूट गई है ट्रंप-मस्क की जोड़ी

अमेरिकी प्रशासन को छोड़ने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब सामने आया, जब ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया। मस्क का मानना है कि इस बिल से अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बिल का सपोर्ट करने वाले सांसदों की आलोचना की। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी गुरुवार, 5 जून को पब्लिकली कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि मस्क के साथ उनके अच्छे रिश्ते आगे कायम रह सकेंगे या नहीं। वह मस्क के सार्वजनिक विरोध से निराश हैं।

ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर मस्क के हमले, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंज्यूमर टैक्स क्रेडिट्स को हटाए जाने के प्रस्ताव से प्रेरित थे। ट्रंप का कहना है कि एलॉन मस्क बिल के बारे में अच्छे से जानते थे और उन्हें पहले कोई समस्या नहीं थी। अचानक उन्हें समस्या तब हो गई, जब उन्हें पता चला कि अमेरिकी सरकार ईवी के लिए सरकारी मदद वापस लेने जा रही है।

ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, चीन ने दुर्लभ खनिजों के लिए कुछ निर्यात आवेदन किए मंजूर; क्या ट्रंप-शी की बातचीत का है नतीजा

सोशल मीडिया के जरिए करते रहे वार-पलटवार

इसके बाद ट्रंप और मस्क की ओर से सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाने का सिलसिला शुरू हो गया। मस्क ने कहा कि उन्हें बिल एक बार भी कभी नहीं दिखाया गया और रातोंरात पारित कर दिया गया। अगर उन्होंने ट्रंप की मदद नहीं की होती तो वह राष्टपति पद का चुनाव हार जाते। वहीं ट्रंप ने कह दिया कि अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका एलॉन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करना है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह तक कह दिया कि मस्क का दिमाग खराब हो गया है और वह उनसे बात नहीं करना चाहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।