Credit Cards

Bishnoi Gang: कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया 'आतंकी संगठन', कहा- 'गिरोह हत्या, गोलीबारी और जबरन वसूली में शामिल'

Bishnoi Gang as terrorist: कनाडाई सरकार ने सोमवार (29 सितंबर) शाम कहा कि माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को कनाडा ने 'आतंकवादी संगठन' घोषित किया है। कनाडा ने कहा कि यह गैंग भारत और विदेशों में हत्या, जबरन वसूली, तथा हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
Bishnoi Gang as terrorist: कनाडा ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी समूह घोषित किया है

Bishnoi Gang as terrorist: कनाडा सरकार ने 'बिश्नोई गैंग' को 'आतंकवादी समूह' घोषित कर दिया है। यह गैंग भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हत्या, जबरन वसूली, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में शामिल है। कनाडा ने सोमवार (29 सितंबर) को बिश्नोई गैंग को आधिकारिक तौर पर "आतंकवादी संगठन" घोषित करने की जानकारी दी। इस गैंग का संचालन कथित तौर पर भारत की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई करता है। कनाडाई सरकार ने कार्रवाई करते हुए कहा है कि बिश्नोई गैंग कनाडा के भीतर विशिष्ट (स्पेसिफिक) समुदायों को निशाना बनाता है।

कनाडा ने कहा, "बिश्नोई गैंग भारत और विदेशों में हत्या, जबरन वसूली, तथा हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं।" जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने सोमवार शाम कहा, "भारत और विदेशों में हत्या, जबरन वसूली, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को कनाडा ने अपनी आपराधिक संहिता के तहत 'आतंकवादी संगठन' घोषित कर दिया है।"

इस फैसले का मतलब है कि कनाडा में बिश्नोई गैंग की कोई भी संपत्ति को जब्त की जा सकती है। इससे कनाडा के अधिकारियों को इस गैंग के सदस्यों पर आतंकवादी गतिविधियों के फंडिंग सहित विभिन्न अपराधों के लिए मुकदमा चलाने के लिए अधिक शक्ति मिलेगी। इसका मतलब यह भी है कि आव्रजन अधिकारी संदिग्ध गैंग के सदस्यों को कनाडा में एंट्री से रोक सकते हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, "हिंसा और आतंकवादी कृत्यों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है। खासकर उन कृत्यों के लिए जो भय और धमकी का माहौल बनाने के लिए विशिष्ट समुदायों को निशाना बनाते हैं।" कनाडाई कानून के तहत अब किसी कनाडाई नागरिक और विदेश में रहने वालों के लिए जानबूझकर बिश्नोई गैंग के स्वामित्व वाली या नियंत्रित संपत्ति का लेन-देन करना एक अपराध होगा।

कनाडा ने बताया 'अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन'

बयान में कहा गया है, "बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है जो मुख्य रूप से भारत से संचालित होता है। कनाडा में उनकी उपस्थिति है। वे महत्वपूर्ण प्रवासी समुदायों वाले क्षेत्रों में एक्टिव हैं। बिश्नोई गैंग हत्या, गोलीबारी और आगजनी में लिप्त है। साथ ही जबरन वसूली और धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है।"


बयान में आगे कहा गया है कि यह गैंग व्यवसायों, सांस्कृतिक हस्तियों और सामुदायिक नेताओं को निशाना बनाकर इन समुदायों में असुरक्षा का माहौल पैदा करता है। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "हत्या, गोलीबारी और आगजनी जैसे हिंसक अपराधों के लिए जाना जाने वाला यह गैंग नियंत्रण बनाए रखने के लिए जबरन वसूली और धमकी जैसे भय फैलाने वाले हथकंडे अपनाता है।"

ये भी पढ़ें- Bareilly Violence: यूपी के बरेली में 3 दिनों से इंटरनेट बंद! व्यापार, बैंकिंग और हेल्थ सेवाएं प्रभावित, करोड़ों का हुआ नुकसान

कनाडाई कानून के तहत किसी सूचीबद्ध आतंकवादी समूह को जानबूझकर संपत्ति या वित्तीय सहायता प्रदान करना या उसकी संपत्तियों से निपटना एक आपराधिक अपराध है। कनाडाई सरकार ने कहा कि यह लिस्ट कनाडा की सुरक्षा, खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा गिरोह की गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए चल रहे प्रयासों का समर्थन करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।