Credit Cards

US Visa Fee Hike : नियमों में बदलाव से बदली US वीजा चॉइस, अब गोल्ड कार्ड के लिए बढ़ रही पूछताछ

Trump Platinum Card : इसी बीच ट्रंप प्रशासन एक और प्रोग्राम लाने की तैयारी में है। ये है “Trump Platinum Card”, जिसमें 5 मिलियन डॉलर के योगदान पर रेज़िडेंसी मिलेगी। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि गोल्ड कार्ड प्रोग्राम अमेरिका की आर्थिक और सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:09 PM
Story continues below Advertisement
गोल्ड कार्ड दरअसल दुनियाभर के अमीरों के लिए है,जो करोड़ों खर्च कर अमेरिकी रेज़िडेंसी की प्रक्रिया को फास्ट-ट्रैक करना चाहते हैं

Gold cards scheme : अमेरिका में बदलते वीजा नियमों की वजह से लोगों की वीजा चॉइस भी बदल रही है। जैसे ही ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा की फीस बढ़ाने की घोषणा की गोल्ड कार्ड में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। इमिग्रेशन कंसल्टेंसीज का कहना है कि गोल्ड कार्ड के बारे में जबरदस्त इंक्वायरी आ रही है। अमेरिकी सरकार ने एक तरफ H-1B वीज़ा की फीस 2,000 से 5,000 डॉलर से बढ़ाकर सीधे 100,000 डॉलर कर दी। साथ ही अमेरिका में रेज़िडेंसी के लिए नया रास्ता खोलते हुए “US Gold Card” प्रोग्राम भी जारी कर दिया। हालांकि इसकी कीमत भारी भरकम 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ 3 लाख रुपये रखी गई है जो कि नॉन-रिफंडेबल है। कंपनियों की तरफ से स्पॉन्सरशिप के लिए 2 मिलियन डॉलर का योगदान ज़रूरी है। इसके अलावा 15,000 डॉलर का वेटिंग फी भी लगती है। लेकिन इसके बेनिफिट्स को देखते हुए दुनियाभर के अमीरों में इसकी डिमांड बढ़ रही है।

इसमें सबसे ज्य़ादा इंटरेस्ट 30 से 40 साल के HNIs में दिख रहा है। वैसे भारत से स्किल-बेस्ड EB-1 और EB-2 वीज़ा रूट्स में पहले ही लंबा बैकलॉग है। इसी बीच ट्रंप प्रशासन एक और प्रोग्राम लाने की तैयारी में है। ये है “Trump Platinum Card”, जिसमें 5 मिलियन डॉलर के योगदान पर रेज़िडेंसी मिलेगी। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि गोल्ड कार्ड प्रोग्राम अमेरिका की आर्थिक और सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है। नए नियम और एप्लीकेशन विंडो अगले तीन महीनों में खुलने की संभावना है।

गोल्ड कार्ड दरअसल दुनियाभर के अमीरों के लिए है,जो करोड़ों खर्च कर अमेरिकी रेज़िडेंसी की प्रक्रिया को फास्ट-ट्रैक करना चाहते हैं। भारतीयों ने भी शुरुआती दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन कितने एप्लीकेशन आते हैं, यह तब साफ होगा जब इसके पूरे नियम सामने आएंगे।

Putin Visit India: पुतिन ने की दिसंबर में भारत यात्रा की आधिकारिक पुष्टि, पीएम मोदी को बताया 'बुद्धिमान और राष्ट्र हितैषी नेता'


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।