Get App

Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग हुए एलॉन मस्क, जानें क्यों आई 'जय-वीरू की दोस्ती' में दरार

Elon Musk Leaving Trump Administration: एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। ट्रंप सरकार में वह नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और सुधारने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे। मस्क को सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की जिम्मेदारी दी गई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 29, 2025 पर 9:03 AM
Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग हुए एलॉन मस्क, जानें क्यों आई 'जय-वीरू की दोस्ती' में दरार
Elon Musk Leaving Trump Administration: एलॉन मस्क ने अमेरिकी सरकार में मिली जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया

Elon Musk Leaving Trump Administration: अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने खुद को डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग करने का बड़ा ऐलान किया है। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO मस्क ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। ट्रंप सरकार में वह नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और सुधारने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया।

एलॉन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी। मस्क ने गुरुवार (29 मई) सुबह X पर एक पोस्ट में कहा कि ट्रंप के सलाहकार के तौर पर उनका समय समाप्त हुआ। मस्क ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने भी मस्क के इस्तीफे की पुष्टि की है।

नवंबर 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) नाम से एक नया डिपार्टमेंट बनाने की घोषणा की थी। इसे सरकार को बाहर से सलाह देने के लिए बनाया गया है। ट्रंप ने इसकी कमान एलॉन मस्क और भारतवंशी कारोबारी विवेक रामास्वामी को सौंपी थी। हालांकि, बाद में रामास्वामी को इससे हटा दिया गया।

मस्क के कार्यकाल के दौरान कई बार उनका ट्रंप प्रशासन के शीर्ष सदस्यों से टकराव होता था, जो अपने विभागों को नया रूप देने के नए सदस्य के प्रयासों से चिढ़ जाते थे। उन्हें अपने प्रयासों के लिए भयंकर राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने बार-बार मस्क को अपना सच्चा दोस्त बताया था। लेकिन अब दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया है। इसकी वजह ट्रंप प्रशासन का नया बिल 'बिग ब्यूटिफुल' माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें