Elon Musk Leaving Trump Administration: अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने खुद को डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग करने का बड़ा ऐलान किया है। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO मस्क ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। एलॉन मस्क ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं। ट्रंप सरकार में वह नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और सुधारने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया।