Elon Musk mocks Sam Altman: कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट का 'किस कैम' वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से छाया हुआ है। लोग मीम बनाकर खूब मजे ले रहे हैं। अब एलॉन मस्क ने भी इसमें एंट्री ले ली है। उन्होंने OpenAI के बॉस सैम ऑल्टमैन और Apple के पूर्व डिजाइनर जॉनी इव को उसी 'किस कैम' सीन में एडिट किए एक फोटो पर रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि सैम ऑल्टमैन और एलॉन मस्क एकदूसरे के साथ काम कर चुके हैं। फिर दोनों के बीच बात नहीं बनी और अलग हो गए। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा है ये मस्क ने जिसकी हो रही खूब चर्चा।
वैसे पहले आपको ये बता दें कि, ये ‘kiss cam’ का जो मीम सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो रहा है वो एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO और उनकी ही कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का है। ये दोनों कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट के दौरान 'किस कैम' पर एकदूसरे को किस करते हुए देखें गए। उसके बाद से ही वो क्लिप तेजी से वायरल हो गई, जिससे इंटरनेट पर इसे अब 'कोल्डप्लेगेट' कहा जा रहा है। इसी के चक्कर में बायरन को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी शादी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यहां आपको बता दें कि बायरन की शादी मेगन केरिग से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।
एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा 'Viva la Vida'
एलॉन मस्क ने अपने मजाकिया अंदाज में एक्स पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें OpenAI के बॉस सैम ऑल्टमैन और Apple के पूर्व डिजाइनर जॉनी इव को उसी 'किस कैम' सीन में एडिट किया गया है। मस्क ने इसे 'Viva la Vida' कैप्शन दिया, जो कोल्डप्ले के हिट गाने का सार 'जिंदगी खुलकर जियो' है। उनके इस मीम पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। मस्क यहीं नहीं रुके उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट का जवाब हंसते हुए इमोजी के साथ दिया। उस पोस्ट में एस्ट्रोनॉमर सीईओ की तरफ से एक फेक माफी थी, जो उनकी स्थिति का मजाक उड़ा रही थी।
इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर रिएक्शन का सैलाब आया हुआ है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि बायरन और कैबोट दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन इंटरनेट पर चर्चा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। लोग कैबोट के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट भी खंगाल रहे हैं। एलन मस्क के इस मजेदार पोस्ट के चलते यह मीम और भी वायरल होता जा रहा है।