Swiss Ski Resort Explosion: स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की रिसॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान हुआ ब्लास्ट, कई लोगों की मौत

Swiss Ski Resort Explosion: यह बार पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। नए साल की पार्टी के कारण धमाके के समय वहां भारी भीड़ मौजूद थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ, जिसके तुरंत बाद पूरी इमारत में आग फैल गई

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
स्विट्जरलैंड के वैलेस कैंटन में यह घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुई

Swiss Ski Resort Explosion: स्विट्जरलैंड के मशहूर एल्पाइन रिसॉर्ट शहर क्रैंस-मोंटाना में नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक खचाखच भरे बार में भीषण धमाका हुआ। गुरुवार तड़के 'ले कॉन्स्टेलेशन' (Le Constellation) बार में हुए इस विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। पुलिस ने इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की पुष्टि की है।

स्विट्जरलैंड के वैलेस कैंटन में हुई यह घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे की है। यह बार पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। नए साल की पार्टी के कारण धमाके के समय वहां भारी भीड़ मौजूद थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ, जिसके तुरंत बाद पूरी इमारत में आग फैल गई। एयर-ग्लेशियर्स के हेलीकॉप्टर और दर्जनों एम्बुलेंस मौके पर तैनात हैं। पुलिस ने पीड़ितों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।


अधिकारियों ने बताया बड़ी त्रासदी

पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन नुकसान काफी ज्यादा है। हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन बचाव कार्य में जुटे सूत्रों ने इसे बड़ी त्रासदी करार दिया है।इस हादसे की गंभीरता की तुलना साल 2012 के सिएरे बस हादसे से की जा रही है, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारियों को डर है कि मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ सकता है।

शुरुआती जांच में अभी तक किसी 'आपराधिक साजिश' या आतंकी हमले के सबूत नहीं मिले हैं। जांचकर्ता इसे एक दुर्घटना के नजरिए से भी देख रहे है। वैलेस कैंटन पुलिस के नए कमांडर फ्रेडरिक गिसलर स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे पहली बार मीडिया को संबोधित करेंगे और आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी देंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।