पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ ने एक परिवार की पिकनिक को एक बड़े हादसे में बदल दिया। 18 सदस्यीय इस परिवार के 9 लोग पानी में बह गए और उनकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
रॉयटर्स के अनुसार, जब बाढ़ आई, तब परिवार नदी किनारे नाश्ता कर रहा था और पानी में खड़े होकर फोटो खींच रहा था। जिला प्रशासन अधिकारी शहजाद महबूब ने बताया, "वे सेल्फी लेने गए थे। उस वक्त पानी कम था, लेकिन अचानक तेज बहाव आ गया और बच्चे बहने लगे। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई बांध टूट गया हो।" परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि किसी को अंदाजा नहीं था कि पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ जाएगा और वह भी इतनी खतरनाक रफ्तार से।
दो घंटे तक मदद की गुहार लगाते रहे लोग
स्वात नदी हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया गया है, जिसमें कुछ लोग चट्टानों पर फंसे दिखाई दे रहे हैं। वे तेज़ बहाव वाली लहरों के बीच खड़े होकर संघर्ष करते नजर आते हैं, और अपना संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने रॉयटर्स को बताया कि पीड़ितों को सरकारी बचाव टीमों के पहुंचने के लिए दो घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शी शिराज खान ने कहा, "वे मदद के लिए दो घंटे तक चिल्लाते और रोते रहे।" इस हादसे के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। कई प्रशासनिक और बचाव सेवा अधिकारियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।
स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क करते हुए चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण ने कहा कि बाढ़ का स्तर काफी ऊंचा है, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हादसे में पर्यटकों की मौत पर गहरा दुख जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में उन्होंने शोक-संवेदना व्यक्त की है। स्थानीय मेयर शाहिद अली खान ने बताया कि मृतक परिवार एक घूमने-फिरने के मकसद से खूबसूरत और पहाड़ी इलाके स्वात घाटी की यात्रा पर आया था।