CEO Sundar Pichai: गूगल की पैरेंट की कंपनी अल्फाबेट इंक. ने हाल के सालों में बंपर कमाई की है। 2023 की शुरुआत से अब तक कंपनी ने अपने मार्केट वैल्यू में $1 ट्रिलियन से ज्यादा की बढ़ोतरी की हैं और निवेशकों को करीब 120% का रिटर्न दिया है। कंपनी के इस जबरदस्त उछाल ने CEO सुंदर पिचाई को अरबपति बना दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अल्फाबेट के शेयर ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंचने के साथ 53 वर्षीय सुंदर पिचाई की संपत्ति अब $1.1 बिलियन हो गई है। यह किसी ऐसे CEO के लिए एक अनोखी उपलब्धि है, जिसने कंपनी की स्थापना नहीं की हो। बता दें कि टेक इंडस्ट्री में मार्क जुकरबर्ग (मेटा) और जेन्सेन हुआंग (एनवीडिया) जैसे शीर्ष अधिकारी अपनी कंपनियों में संस्थापक के रूप में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी के कारण अरबपति बने हैं।