Get App

Israel Gaza Ceasefire: हमास ने सभी 20 इजराइली बंधक किए रिहा, नेपाल के एकमात्र हिंदू बंधक के जिंदा बचने की उम्‍मीद खत्‍म

रिहा किए गए बंधकों की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इन बंधकों को पहले रेड क्रॉस के हवाले किया गया, जिसके बाद उन्हें गाज़ा सीमा के पास इज़राइली सेना ने अपने परिवारों से मिलवाया। रिहाई के पहले चरण में रेड क्रॉस ने सात इजरायली बंधकों को इजरायली बलों को सौंपा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:43 PM
Israel Gaza Ceasefire: हमास ने सभी 20 इजराइली बंधक किए रिहा, नेपाल के एकमात्र हिंदू बंधक के जिंदा बचने की उम्‍मीद खत्‍म
गाजा शांति समझौते के बाद अब हमास ने सभी 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है।

गाजा शांति समझौते के बाद अब हमास ने सभी 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। इन्हें 7 और 13 के दो बैच में छोड़ा गया। हमास ने इन्हें रिहा कर रेडक्रॉस को सौंपा। इसके बाद इजराइली सेना के हवाले किया गया। सभी बंधक इजरायल पहुंच चुके हैं। हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं है। हमास आज ही 28 इजराइली शवों को भी सौपेगा। इसके बदले में इजरायल आज 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

हमास के 13 बचे हुए बंधकों को रिहा करने के बाद अब कोई भी जिंदा बंधक उसके कब्‍जे में नहीं है। इजरायली मीडिया के मुताबिक हमास के कब्‍जे में अभी भी 28 बंधकों के शव हैं। इसके साथ ही नेपाली बंधक बिप‍िन जोशी के जिंदा बचने की संभावना खत्‍म हो गई है। बिप‍िन एकमात्र हिंदू बंधक थे।

रिहा किए गए सभी बंधक

वहीं रिहा किए गए बंधकों की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इन बंधकों को पहले रेड क्रॉस के हवाले किया गया, जिसके बाद उन्हें गाज़ा सीमा के पास इज़राइली सेना ने अपने परिवारों से मिलवाया। रिहाई के पहले चरण में रेड क्रॉस ने सात इजरायली बंधकों को इजरायली बलों को सौंपा। इस कदम के साथ ही गाज़ा युद्धविराम समझौते के तहत हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी अभियान शुरू हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें