अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इजरायल की संसद में बोलते हुए कहा कि उन्होंने “आठ महीनों में आठ युद्ध रुकवा दिए हैं”। उन्होंने गाजा से बंधकों की वापसी का जश्न मनाया और इसे मध्य पूर्व के लिए शांति और नई शुरुआत का पल घोषित किया। ट्रंप ने आगे कहा कि गाजा युद्ध में उन्होंने जिस युद्ध विराम में मध्यस्थता की थी, उसने "एक नए मध्य पूर्व की ऐतिहासिक सुबह" को जन्म दिया।