Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित किराना हिल्स को मिसाइल हमले से निशाना बनाया था। किराना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का गढ़ माना जाता है। यहां अंडरग्राउंड भंडारण सुविधाएं, सुरंगें और रडार स्टेशन होने के दावे किए जाते हैं। नई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों को न सिर्फ निशाना बनाया था, बल्कि उसे नेस्तनाबूद भी कर दिया था। जून 2025 की Google Earth की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से ये नया खुलासा हुआ है।
सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किराना पहाड़ियों पर स्थित पाकिस्तान के परमाणु केंद्र को निशाना बनाने से इनकार करने के लगभग दो महीने बाद ये नई तस्वीर सामने आई है। भारत ने 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किराना हिल्स में परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने से सार्वजनिक रूप से इनकार कर दिया था। लेकिन प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट डेमियन सायमॉन ने दावा किया है कि इन तस्वीरों में किराना हिल्स पर भारतीय हमले के निशान साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे भी दिखाई दे रहे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि भारतीय सेना ने वास्तव में इस रणनीतिक जगह को निशाना बनाया था।
साइमन ने दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर को लेकर उन्होंने लिखा, "मई 2025 में किराना हिल्स पर भारत के हमले का प्रभाव स्थान।" दूसरी तस्वीर में सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे दिखाई दे रहे हैं। साइन ने दूसरी तस्वीर को लेकर लिखा, "मई 2025 में भारत के हमलों के बाद सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे।" ये दोनों तस्वीरें मई में भारतीय हमलों के दौरान हुए नुकसान की और पुष्टि करते हैं।
12 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायु सेना के महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने किराना हिल्स हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इसकी जानकारी नहीं दी थी।"
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया दावा किया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान पांच विमान मार गिराए गए। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव उनके हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ।
ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के लिए शुक्रवार को आयोजित रात्रिभोज के दौरान अपनी टिप्पणी में यह स्पष्ट नहीं किया कि किसी एक पक्ष के विमान मार गिराए गए या फिर वह दोनों पक्षों के नुकसान की बात कर रहे थे।
भारत सैन्य टकराव समाप्त कराने के डोनाल्ड ट्रंप के दावे को वस्तुत: खारिज करते हुए यह कहता रहा है कि अमेरिका की मध्यस्थता के बिना दोनों पक्षों ने अपनी सेनाओं के बीच सीधी बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाइयां रोकीं।