अमेरिका से ट्रेड डील को लेकर अच्छी खबर आई है। ट्रेड डील फाइनल हो चुकी है। इंडिया और अमेरिका की तरफ से जल्द इसका ऐलान हो सकता है। सवाल है कि मार्च और अप्रैल की शुरुआत में दुनिया के बड़े देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ से डराने वाले ट्रंप इंडिया के साथ डील के लिए मजबूर हुए हैं? 9 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से ट्रंप के बयान को देखें तो इसका जवाब 'हां' है। ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ के जिस हथियार का इस्तेमाल शुरू किया था, उसकी असली निशाना चीन था। लेकिन, हैरान करने वाली बात है कि जो देश अमेरिका के निशाने पर सबसे ज्यादा था, ट्रंप ने सबसे पहले डील उस देश (चीन) से की है।