Iran-Israel War: इजरायल ने ईरान को दिया सबसे बड़ा जख्म! IRGC चीफ मोहम्मद काजमी की हत्या, बंकर में छिपे सुप्रीम लीडर?

Iran-Israel War: तेहरान टाइम्स' की रिपोर्ट में दावा किया गया कि इजरायली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी के अलावा उनके डिप्टी हसन मोहघेग और एक अन्य वरिष्ठ कमांडर मोहसेन बाकेरी की भी हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई तेहरान के एक अंडरग्राउंड बंकर में छिप गए हैं

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Iran-Israel War: इजरायली हमले में IRGC चीफ मोहम्मद काजमी समेत तीन कमांडरों की हत्या कर दी गई

Iran-Israel War: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है। 'तेहरान टाइम्स' की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इजरायली हमले में काजमी के अलावा उनके डिप्टी हसन मोहघेग और एक अन्य वरिष्ठ IRGC कमांडर मोहसेन बाकेरी की भी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की तरफ से रविवार (15 जून) को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इस बीच, खबर है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई तेहरान के एक अंडरग्राउंड बंकर में छिप गए हैं।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि इजरायल ने IRGC के तीनों कमांडरों को तेहरान के एक आवासीय क्षेत्र में निशाना बनाया गया और मार दिया गया। इजरायल ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को सुबह 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया, जिसमें ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया। बाद में ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए।

इससे इजरायल पर ईरान की ओर से और जोरदार हमले की आशंका पैदा हो गई है। ईरान की कुछ मिसाइलें इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम को भेद कर देश के बीच में बने इमारतों को निशाना बनाने में सफल हुई हैं। एक अलग घटना में उत्तरी अरब शहर तमरा में चार लोग मारे गए, जिससे इजरायल द्वारा अभियान शुरू किए जाने के बाद से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।


इजरायल का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य ईरान को परमाणु क्षमता हासिल करने से रोकना और उसके मिसाइल विकास कार्यक्रम को विफल करना है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने के घोषित उद्देश्य से किए गए इजरायली हमलों के चार दिनों में ईरानियों की मौत का आंकड़ा कम से कम 224 तक पहुंच गया है।

इसमें 90 प्रतिशत हताहत आम नागरिक बताए गए हैं। इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को इजरायली हमलों के शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही राजधानी तेहरान के उत्तर-पूर्वी इलाके लवीजान में एक अंडरग्राउंड बंकर में ले जाया गया है। 'टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक, खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ इसी बंकर में छूपे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि खामेनेई ने अप्रैल 2024 और अक्टूबर में भी ईरान के इजरायल पर हमलों के दौरान इसी बंकर में पनाह ली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हमले की सराहना की है। जबकि ईरान के उन आरोपों को नकार दिया है कि अमेरिका ने इस हमले में भाग लिया है। ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी है कि वह अपने जवाबी हमले को अमेरिकी तक न बढ़ाए।

ये भी पढ़ें- Iran-Israel War: ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को दो बार की मारने की कोशिश, नेतन्याहू के सनसनीखेज दावे से मचा हड़कंप

दो अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर बढ़ रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद की थी। ट्रंप ने बार-बार कहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर कड़े प्रतिबंधों पर सहमत होकर युद्ध समाप्त कर सकता है। ईरान और अमेरिका के बीच रविवार को होने वाली परमाणु वार्ता का अगला दौर रद्द कर दिया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।