Get App

Israel Iran War News: ये कैसा सीजफायर है? ईरान ने इजरायल पर फिर की बैलिस्टिक मिसाइल की बौछार, 4 लोगों की मौत

Israel Iran War News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। युद्ध विराम की चल रही वार्ता के बीच इजरायल के बीयर शेवा में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:55 AM
Israel Iran War News: ये कैसा सीजफायर है? ईरान ने इजरायल पर फिर की बैलिस्टिक मिसाइल की बौछार, 4 लोगों की मौत
Iran-Israel War: ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद इजरायल पर पलटवार किया है (फाइल फोटो)

Iran Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से सीजफायर कराने का दावा करने के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने फिर से इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया है। मंगलवार सुबह दक्षिणी इजरायली शहर बेयर शेवा में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के एक रिहायशी इमारत पर गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति व्यक्त की है। लेकिन इसके कुछ समय बाद इजरायल ने कहा है कि ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले इजरायल ने ईरान के हमलों को लेकर मंगलवार को नागरिकों को सतर्क किया था। इजरायल की बचाव सेवा 'मैगन डेविड जाफन' ने कहा कि सुबह हुए हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

आपातकालीन बचावकर्मियों के अनुसार ईरान के हमलों में इजराइल के दक्षिण में स्थित एक आवासीय इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है। मंगलवार की सुबह कई मिसाइल हमले किए गए जिसके कारण इजराइल के लोगों को लगभग दो घंटे तक बम रोधी आश्रय स्थलों में रहना पड़ा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल और ईरान ने पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति व्यक्त की है। उधर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट में लिखा, "फिलहाल किसी भी संघर्षविराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें