Iran Israel War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से सीजफायर कराने का दावा करने के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने फिर से इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया है। मंगलवार सुबह दक्षिणी इजरायली शहर बेयर शेवा में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के एक रिहायशी इमारत पर गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति व्यक्त की है। लेकिन इसके कुछ समय बाद इजरायल ने कहा है कि ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है।