Israel Airstrikes on Iran: मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के बीच इजरायल ने शुक्रवार (13) को ईरान पर अचानक से हमला कर दिया। इजरायल ने दर्जनों ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु ठिकाने भी शामिल हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को 'राइजिंग लायन' नाम देते हुए कहा कि यह कई दिनों तक जारी रहेगा, क्योंकि यहूदी राष्ट्र तेहरान की ओर से परमाणु खतरे को कम करने का प्रयास कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक उसकी तरफ से इजरायल के अस्तित्व को जो खतरा है वह खत्म नहीं हो जाता।
