Get App

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर किया हमला! राजधानी तेहरान में जबरदस्त धमाका, IRGC चीफ हुसैन सलामी की मौत

Israel-Iran War News: मध्य पूर्व एक बड़े पैमाने पर संघर्ष के मुहाने पर खड़ा है। इजरायल ने ईरान के प्रमुख सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की है कि उनके ऑपरेशन का पहला चरण पूरा हो गया है। दर्जनों इजरायली वायु सेना के जेट विमानों ने ईरान में कई स्थानों पर हमला किया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि इजरायल को ‘कड़ी सजा दी जाएगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 9:45 AM
Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर किया हमला! राजधानी तेहरान में जबरदस्त धमाका, IRGC चीफ हुसैन सलामी की मौत
Israel-Iran War News: इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। राजधानी तेहरान में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं

Israel Airstrikes on Iran: मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के बीच इजरायल ने शुक्रवार (13) को ईरान पर अचानक से हमला कर दिया। इजरायल ने दर्जनों ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु ठिकाने भी शामिल हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को 'राइजिंग लायन' नाम देते हुए कहा कि यह कई दिनों तक जारी रहेगा, क्योंकि यहूदी राष्ट्र तेहरान की ओर से परमाणु खतरे को कम करने का प्रयास कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान पर हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक उसकी तरफ से इजरायल के अस्तित्व को जो खतरा है वह खत्म नहीं हो जाता।

ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के उद्देश्य से इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू करने की घोषणा की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार (13 जून) को दावा किया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों से जुड़े ठिकानों और अन्य सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया है। जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए इजरायल में आपातकाल भी लागू कर दिया गया है।

नेतन्याहू ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश में कहा, "कुछ ही समय पहले इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया है। यह इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को खत्म करने के वास्ते एक टारगेटेड सैन्य अभियान है। खतरे के समाप्त होने तक यह अभियान जारी रहेगा।"

इजराइल के प्रधानमंत्री ने दावा किया, "दशकों से तेहरान के तानाशाह खुलेआम इजरायल के विनाश की बातें करते रहे हैं। उन्होंने जनसंहार के अपने बयानों के साथ ही परमाणु हथियार विकसित करने का कार्यक्रम भी संचालित किया। ईरान ने 9 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम का हाल के वर्षों में उत्पादन किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें