Jobs in Russia: मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की रशियन कंपनियों की दिलचस्पी भारतीयों में बढ़ी है। ये बातें रूस की न्यूज एजेंसी TASS से बातचीत में रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि रूस में बड़ी संख्या में कामगारों की जरूरत है और भारत के पास बड़ी संख्या में कुशल कामगार (स्किल्ड मैनपावर) हैं। उन्होंने कहा कि रूस के कानून और कोटा के हिसाब से कंपनियां अब भारतीयों को काम पर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो अधिकतर भारतीय कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल सेक्टर में काम के लिए जा रहे हैं लेकिन मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज में भी मांग बढ़ रही है।