Get App

Jobs in Russia: नौकरी ही नौकरी, इन सेक्टर्स में वर्कर्स की भारी किल्लत, रूस में बढ़ रही भारतीयों की मांग

Jobs in Russia: रूस और यूक्रेन की लड़ाई ने रूस में कामगारों की भारी किल्लत खड़ी कर दी है और आने वाले समय में मांग के मुताबिक वर्कर्स की उपलब्धता और कम होने वाली है। इसी से निपटने के चलते रूस विदेशी कामगारों का कोटा बढ़ा रही है और इसी के चलते भारतीयों की मांग रूस में बढ़ गई है। जानिए किस सेक्टर के जानकारों की मांग रूस में अधिक है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:35 AM
Jobs in Russia: नौकरी ही नौकरी, इन सेक्टर्स में वर्कर्स की भारी किल्लत, रूस में बढ़ रही भारतीयों की मांग
Jobs in Russia: मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की रशियन कंपनियों की दिलचस्पी भारतीयों में बढ़ी है।

Jobs in Russia: मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की रशियन कंपनियों की दिलचस्पी भारतीयों में बढ़ी है। ये बातें रूस की न्यूज एजेंसी TASS से बातचीत में रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि रूस में बड़ी संख्या में कामगारों की जरूरत है और भारत के पास बड़ी संख्या में कुशल कामगार (स्किल्ड मैनपावर) हैं। उन्होंने कहा कि रूस के कानून और कोटा के हिसाब से कंपनियां अब भारतीयों को काम पर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो अधिकतर भारतीय कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल सेक्टर में काम के लिए जा रहे हैं लेकिन मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज में भी मांग बढ़ रही है।

कांसुलर सर्विसेज पर दिखने लगा दबाव

रूस में इस समय बड़ी संख्या में भारतीयोों को काम मिल रहा है और मांग बनी हुई है। इसके चलते कांसुलर सर्विसेज पर दबाव दिख रहा है। राजदूत विनय कुमार का कहना है जब लोग आते हैं और जाते हैं तो उन्हें कांसुलर सर्विसेज की जरूरत पड़ती है जैसे कि पासपोर्ट बढ़ाने, बच्चे के जन्म, पासपोर्ट खोने इत्यादि को लेकर। इसे लेकर अब भारतीय दूतावास और कांसुलेट्स तैयारी कर रही है ताकि काम का जो दबाव बढ़ रहा है, उसे संभाला जा सके। इसके लिए Yekaterinburg में एक नया कांसुलेट जनरल खोलने की तैयारी हो रही है।

पहली बार वर्ष 2024 में रूस गए थे भारतीय वर्कर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें