Kenya Plane Crash: केन्या में बड़ा विमान हादसा, स्कूल पर गिरा प्लेन...12 लोगों की मौत की आशंका

Kenya Plane Crash : केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि विमान रिहायशी इलाके में एक स्कूल के ऊपर गिरी है। हादसे में कुछ घर ध्वस्त हुए हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने इस हादसे की पुष्टि की

केन्या में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, क्वाले में एक विमान दुर्घटना हुई है, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रिपोर्टों के अनुसार, यह विमान पर्यटकों को लेकर जा रहा था और सुबह डियानी से उड़ान भरने के बाद किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि विमान रिहायशी इलाके में एक स्कूल के ऊपर गिरी है। हादसे में कुछ घर ध्वस्त हुए हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं।

12 लोगों की मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मंगलवार सुबह क्वाले काउंटी के त्सिम्बा गोलिनी इलाके में एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका हैबताया जा रहा है कि यह विमान पर्यटकों को लेकर डियानी से किचवा टेम्बो जा रहा था और सुबह करीब 8:30 बजे (स्थानीय समय) हादसे का शिकार हो गया

न्यूज़ पोर्टलKenyanewsके मुताबिक, केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने एक बयान में कहा, “रजिस्ट्रेशन नंबर 5Y-CCA वाला विमान, जो डियानी से किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था, 0530Z पर क्रैश हो गया।”


हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

पुलिस और इमरजेंसी टीम हादसे की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल से मिले वीडियो में विमान आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दिया और मलबा पूरे इलाके में बिखरा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि क्रैश के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में खराब विजिबिलिटी और खराब मौसम को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है। यह विमान उस एयरलाइन का हिस्सा था जो मोम्बासा को केन्या के प्रमुख टूरिस्ट स्थलों, जैसे मसाई मारा और नैरोबी, से जोड़ती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।