केन्या में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, क्वाले में एक विमान दुर्घटना हुई है, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रिपोर्टों के अनुसार, यह विमान पर्यटकों को लेकर जा रहा था और सुबह डियानी से उड़ान भरने के बाद किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
केन्या सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि विमान रिहायशी इलाके में एक स्कूल के ऊपर गिरी है। हादसे में कुछ घर ध्वस्त हुए हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं।
12 लोगों की मौत
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मंगलवार सुबह क्वाले काउंटी के त्सिम्बा गोलिनी इलाके में एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यह विमान पर्यटकों को लेकर डियानी से किचवा टेम्बो जा रहा था और सुबह करीब 8:30 बजे (स्थानीय समय) हादसे का शिकार हो गया।
न्यूज़ पोर्टल ‘Kenyanews’ के मुताबिक, केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने एक बयान में कहा, “रजिस्ट्रेशन नंबर 5Y-CCA वाला विमान, जो डियानी से किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था, 0530Z पर क्रैश हो गया।”
#UPDATE : Aircraft That Crashed in Nairobi Was Air Ambulance, Kenya Civil Aviation Authority Says
There were four people on board, including crew members and medics, the authority confirmed. Defense forces and police are conducting search and rescue operations, it noted.… pic.twitter.com/zlJW9wK2GY — upuknews (@upuknews1) August 7, 2025
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस और इमरजेंसी टीम हादसे की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल से मिले वीडियो में विमान आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दिया और मलबा पूरे इलाके में बिखरा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि क्रैश के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में खराब विजिबिलिटी और खराब मौसम को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है। यह विमान उस एयरलाइन का हिस्सा था जो मोम्बासा को केन्या के प्रमुख टूरिस्ट स्थलों, जैसे मसाई मारा और नैरोबी, से जोड़ती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।