Get App

Explainer: गाड़ियां जलाईं, सड़कों पर उत्पात अब सेना तैनात...अमेरिका के लॉस एंजिल्स में क्यों मचा है बवाल? यहां जानें

Los Angeles Protests : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालात को संभालने के लिए शहर में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया। उनके इस कदम से राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है। प्रदर्शन इतना हिंसक होता जा रहा है कि लोग अब गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं। बढ़ते प्रदर्शनों को देखते हुए ट्रंप ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 9:01 PM
Explainer: गाड़ियां जलाईं, सड़कों पर उत्पात अब सेना तैनात...अमेरिका के लॉस एंजिल्स में क्यों मचा है बवाल? यहां जानें
बढ़ते प्रदर्शनों को देखते हुए ट्रंप ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है।

Los Angeles Protests : लॉस एंजिल्स में पिछले कई दिनों से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये प्रदर्शन अमेरिका में इमिग्रेशन रेड के खिलाफ भड़के थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालात को संभालने के लिए शहर में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया। उनके इस कदम से राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है।  प्रदर्शन इतना हिंसक होता जा रहा है कि लोग अब गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं। बढ़ते प्रदर्शनों को देखते हुए ट्रंप ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है।

ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को "हिंसक और विद्रोही भीड़" कहकर उनकी निंदा की। प्रदर्शनों के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और शहर के कई इलाकों से लूटपाट की खबरें भी सामने आई हैं। आइए जानते हैं आखिर अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स आखिर क्यों भकड़ी है हिंसा।

लॉस एंजिल्स में लोग विरोध क्यों कर रहे हैं?

लॉस एंजिल्स में विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को शुरू हुए, जब यह खबर सामने आई कि इमिग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) अधिकारी शहर के उन इलाकों में रेड कर रहे हैं जहाँ लैटिनो (हिस्पैनिक) आबादी ज़्यादा है। इन कार्रवाइयों में तेजी तब आई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटे और अवैध प्रवासियों (इलीगल इमिग्रेंट्स) के खिलाफ सख्त कदम उठाने का वादा किया। CBS न्यूज के मुताबिक, हाल ही में वेस्टलेक और पैरामाउंट जैसे इलाकों में छापे मारे गए हैं। पैरामाउंट की आबादी का 82% से अधिक हिस्सा हिस्पैनिक समुदाय से है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें