Mexico Train Accident: मैक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका (Oaxaca) में रविवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया। करीब 250 लोगों को ले जा रही एक इंटरओशनिक ट्रेन निजांदा शहर के पास पटरी से उतर गई। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 98 अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे ने मैक्सिको के महत्वाकांक्षी रेल प्रोजेक्ट की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोशल मीडिया (X) पर दुख जताते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है ताकि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जा सके।
मैक्सिकन नेवी के अनुसार, ट्रेन में 9 क्रू मेंबर्स और 241 यात्री सवार थे। कुल 250 लोगों में से 139 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घायलों में से 5 की हालत बेहद नाजुक है। लगभग 36 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सरकार और प्रशासन की कार्रवाई
ओक्साका के गवर्नर सालोमन जारा क्रूज ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि राज्य एजेंसियां संघीय सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं।अटॉर्नी जनरल अर्नेस्टिना गोडॉय रामोस ने पुष्टि की है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। यह देखा जा रहा है कि क्या यह कोई तकनीकी खराबी थी या रेल की पटरियों के रख-रखाव में कोई कमी रह गई थी।
क्या है इंटरओशनिक कॉरिडोर?
जिस ट्रेन के साथ यह हादसा हुआ, वह मैक्सिको के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक का हिस्सा है। इस कॉरिडोर को पनामा नहर (Panama Canal) के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो मैक्सिको के प्रशांत महासागर और खाड़ी तट को जोड़ता है। इसका उद्घाटन साल 2023 में पूर्व राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर के कार्यकाल में हुआ था। इसका उद्देश्य दक्षिण मैक्सिको में आर्थिक विकास और व्यापारिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना था।
बता दें कि दक्षिणी मैक्सिको में रेल नेटवर्क का विस्तार सरकार की प्राथमिकता रही है, लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना ने यात्रियों के भरोसे को हिला दिया है। 13 मौतों के बाद अब प्रशासन पर इस पूरे कॉरिडोर के सेफ्टी ऑडिट का दबाव बढ़ गया है।