Mexico Train Accident: मैक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका (Oaxaca) में रविवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया। करीब 250 लोगों को ले जा रही एक इंटरओशनिक ट्रेन निजांदा शहर के पास पटरी से उतर गई। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 98 अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे ने मैक्सिको के महत्वाकांक्षी रेल प्रोजेक्ट की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोशल मीडिया (X) पर दुख जताते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है ताकि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जा सके।
