Minneapolis Firing: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार सुबह एक कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 20 लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि हमलावर मारा गया है। यह घटना एनाउंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई, जिसकी जानकारी मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दी। उन्होंने लिखा, 'मुझे एनाउंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई फायरिंग की जानकारी दी गई है। जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देते रहेंगे।'