Myanmar Earthquake: दक्षिण पूर्व एशियाई देश म्यांमार की धरती एक बार फिर से भूकंप (Myanmar EarthQuake News) के तेज झटकों से कांप गई है। इंडियन नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, बुधवार दोपहर 1: 28 बजे म्यांमार में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। NCS डेटा के मुताबिक, यह भूकंप 30 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र म्यांमार के श्वेबो शहर से लगभग 32 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में स्थित पाया गया है। इससे पहले 28 मार्च को आए 7.5 तीव्रता के घातक भूकंप के बाद म्मांमार में यह ताजा झटका आया है।